बड़ी खबर

महिला विश्व कप में इंग्लैंड को हरा ऑस्ट्रेलिया टीम 7वीं बार चैंपियन बनीं


क्राइस्टचर्च । ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम (AustraliaN Women Cricket team) 3 अप्रैल 2022 को 7वीं बार (7th time) महिला विश्व कप चैंपियन (Women’s World Cup Champion) बनीं। उसने फाइनल मैच में (In the Final Match) इंग्लैंड (England) को 71 रन से हराया (Defeated by 71 runs) । खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के दिग्गज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड तोड़े, वहीं अंग्रेज बैटर नताली साइवर ने भी इतिहास रचा।


न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में 285 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले 1977/78, 1981/82, 1988/89, 1997/98, 2004/05, 2012/13 में वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी। इंग्लैंड की टीम 4 बार की चैंपियन है। उसने 1973, 1993, 2008/09 और 2017 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसा हीली ने सबसे ज्यादा 170 रन बनाए। उन्होंने अपनी 138 गेंद की पारी में 26 चौके लगाए। एलिसा हीली प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुनी गईं। उन्होंने टूर्नामेंट में 56.55 के औसत से 509 रन बनाए और बतौर विकेटकीपर 8 डिसमिसिल भी किए। इसमें उनके दो शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं।

एलिसा हीली इस विश्व कप में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली इकलौती बैटर हैं। उन्होंने लीग मुकाबलों में भी एक शतक लगाया था। इंग्लैंड की नताली साइवर ने भी इस विश्व कप में 2 शतक लगाए। एलिसा और नताली पहली बैटर हैं, जिन्होंने विश्व कप में दो-दो शतक लगाए हैं।

एलिसी हीली को 41 रन के निजी योग पर जीवनदान मिला। उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। एलिसा हीली ने पुरुष और महिला विश्व कप के फाइनल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (149, विश्व कप 2007), रिकी पोंटिंग (140, विश्व कप 2003) और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स (138, विश्व कप 1979) के रिकॉर्ड तोड़े।

Share:

Next Post

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की सप्लाई रोकी

Sun Apr 3 , 2022
नई दिल्ली । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) की संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के जरिए (Through United Nations Agencies) सप्लाई (Supply) को रोक दिया है (Stops) । निरीक्षण में पाई गई कमियों को दूर करने और सुविधाओं को अपग्रेड करने के मकसद से यह फैसला लिया गया […]