खेल बड़ी खबर

तूफानी बैटिंग कर रहा था ऑस्ट्रेलिया, शमी-सिराज ने बरपाया ऐसा कहर 200 भी नहीं बना पाया

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को हुए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने दमदार बॉलिंग की. कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने को कहा. कंगारू टीम ने शुरुआत में तो जमकर रन बनाए, लेकिन बाद में टीम इंडिया के बॉलर्स ने ऐसा कमाल किया कि मेहमान टीम पानी मांगती दिखी.

ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 20 ओवर में ही 130 के करीब रन बना लिए थे, मिशेल मार्च तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 300 या उससे भी अधिक रन बना सकता है. लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी कंगारू टीम बैकफुट पर जाती दिखी. ऑस्ट्रेलिया की टीम को पांचवां झटका 169 के स्कोर पर लगा था और उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि 188 पर ही पूरी टीम आउट हो गई.

इस तरह सिमिटती गई ऑस्ट्रेलिया की पारी 
ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत ही खराब हुई थी, पारी के दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को चलता किया था. उनके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ भी खास कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 22 ही रन बना पाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए असली कमाल सिर्फ मिशेल मार्श ने किया, जिन्होंने 65 बॉल पर 81 रनों की पारी खेली.

19.4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श जब आउट हुए, तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 129 रन था. बस इसके बाद ही टीम लड़खड़ाने लगी और भारत के मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा ने इस तरह का कहर बरपाया कि कंगारू टीम 188 पर ही सिमट गई.


ऑस्ट्रेलिया के सभी 10 विकेट

  • 1-5, ट्रेविस हेड 1.6 ओवर
  • 2-77, स्टीव स्मिथ 12.3 ओवर
  • 3-129, मिशेल मार्श, 19.4 ओवर
  • 4-139, मार्नस लैबुशेन 22.4 ओवर
  • 5-169, जोश इंग्लिस 27.5 ओवर
  • 6-174, कैमरन ग्रीन 29.3 ओवर
  • 7-184, मार्नस स्टोइनिस 31.3 ओवर
  • 8-184, ग्लेन मैक्सनेल 32.2 ओवर
  • 9-188, शॉन एबेट 33.4 ओवर
  • 10-188, एडम जैम्पा 35.4 ओवर

भारतीय बॉलर्स ने बरपाया कहर
टीम इंडिया के बॉलर्स ने इस मैच में कहर बरपाया है, तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सिर्फ 6 ओर में 17 रन दिए और 3 विकेट लिए. इनमें से उन्होंने 2 ओवर मेडन भी डाले. साथ ही मोहम्मद सिराज ने 5.4 ओवर में 29 रन दिए और 3 विकेट लिए. इनके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या को 1, कुलदीप यादव को 1 और रवींद्र जडेजा को 2 विकेट मिले. बता दें कि मोहम्मद सिराज इस वक्त वनडे क्रिकेट में नंबर-1 बॉलर हैं और इस मैच में उन्होंने कुछ वैसा ही प्रदर्शन भी किया है.

पहले वनडे में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

  • भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़

  • पहला वनडे- 17 मार्च, मुंबई
  • दूसरा वनडे- 19 मार्च, विशाखापट्टनम
  • तीसरा वनडे- 22 मार्च, चेन्नई
Share:

Next Post

'आरआरआर' स्टार राम चरण का ऑस्कर जीतने के बाद दिल्ली पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

Fri Mar 17 , 2023
नई दिल्ली । ‘आरआरआर’ स्टार (‘RRR’ Star) राम चरण (Ram Charan) का ऑस्कर जीतने के बाद (After Winning the Oscar) शुक्रवार सुबह (Friday Morning) दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचने पर (On Arrival at Delhi’s Indira Gandhi International Airport) जोरदार स्वागत किया गया (Warmly Welcomed) । उनके साथ उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी भी थीं। […]