इंदौर न्यूज़ (Indore News)

200 करोड़ से अधिक के भूखंड सुपर कॉरिडोर पर बेचेगा प्राधिकरण


सभी योजनाओं में उपलब्ध सम्पत्तियों को बेचने में जुटे… अस्पताल, स्कूल सहित अन्य भूखंडों के टेंडर आमंत्रित
इंदौर। प्राधिकरण अपनी अलग-अलग योजनाओं में मौजूद सम्पत्तियों को बेचने में जुटा है, ताकि जमीनी कारोबार में चल रही तेजी का लाभ लिया जा सके। योजना 78 में ही प्राधिकरण ने ही छोटे-बड़े आवासीय भूखंडों के टेंडर जारी किए थे, जिनसे 4 करोड़ रुपए हासिल होंगे। वहीं 200 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के सुपर कॉरिडोर पर उपलब्ध एक दर्जन से ज्यादा भूखंडों को बेचने की प्रक्रिया भी टेंडर के जरिए शुरू की जा रही है। योजना क्र. 78 निरंजनपुर में भी स्कूल उपयोग का 22 हजार स्क्वेयर फीट से बड़ा भूखंड बेचा जा रहा है, तो आनंद वन फेज-2 में फ्लेट के साथ व्यवसायिक दुकानें और योजना 140 में नर्सिंग होम उपयोग का भी एक भूखंड 36 हजार स्क्वेयर का भी बेचेंगे।


इंदौर विकास प्राधिकरण भले ही विगत वर्षों में एक भी नई योजना को मूर्त रूप नहीं दे पाया हो, मगर उसकी पुरानी योजनाओं में ही अभी बड़ी संख्या में सम्पत्तियां विक्रय के लिए उपलब्ध है। पिछले दिनों कलेक्टर मनीष सिंह ने प्राधिकरण सीईओ विवेक श्रोत्रिय को निर्देश दिए थे कि सुपर कॉरिडोर के किसानों और जमीन मालिकों से सीधी चर्चा की जाए, ताकि यहां के रूके विकास कार्यों के साथ भूखंडों का विक्रय हो सके और इससे प्राप्त होने वाली राशि से शहर का विकास कार्य, जिनमें प्रमुख ओवरब्रिज, प्रमुख सडक़ों का निर्माण संभव हो सके। 200 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के भूखंड सुपर कारिडोर पर ही प्राधिकरण बेचेगा, जिसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जा रहे हैं। वहीं योजना क्र. 140 में एक आवासीय सवाणिज्यिक उपयोग का बड़ा भूखंड भी प्राधिकरण बेच रहा है, जो कि सामान्य श्रेणी का है। लगभग 9 हजार स्क्वेयर फीट का इस भूखंड का टेंडर प्राधिकरण ने जारी किया है।, जिसमें एक लाख रुपए प्रति वर्गमीटर की न्यूनतम दर तय की गई है। 8 से 10 करोड़ रुपए कीमत का यह भूखंड है।


इसी तरह योजना 140 में ही स्वास्थ्य उपयोग का नर्सिंग होम के लिए 36 हजार स्क्वेयर फीट का भूखंड भी टेंडर के जरिए बेचेंगे, जिसके लिए 23283 वर्गमीटर की न्यूनतम दर तय की गई है और यह भूखंड भी 8 से 10 करोड़ रुपए मूल्य का है। इसी तरह 134 में व्यवसायिक दुकानें, फ्लेट के अलावा 140 आनंद वन फेज-2 में एक करोड़ रुपए व उससे अधिक मूल्य के फ्लेट के साथ करोड़ों रुपए की दुकानों के टेंडर भी जारी किए गए हैं। योजना 78 निरंजनपुर फेज-2 में स्कूल उपयोग का भूखंड भी बेचा जा रहा है। वहीं अभी प्राधिकरण ने योजना 78 में 12 भूखंडों के टेंडर बुलाए थे। इसमें से 9 छोटे भूखंडों के टेंडरों में 30121 से 41888 प्रति वर्गमीटर की दर प्राप्त हुई है।

Share:

Next Post

India Post Recruitment : डाक विभाग में 4269 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई

Wed Jan 20 , 2021
नई दिल्ली। कम पढ़े लिखे लोगों के लिए भी डाक विभाग में नौकरी पाने का शानदार मौका है। भारतीय डाक विभाग (India Post) के कर्नाटक पोस्टल सर्किल और गुजरात पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) के कुल 4269 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज यानी 20 जनवरी 2021 को आखिरी तारीख […]