इंदौर न्यूज़ (Indore News)

200 करोड़ में बेचेगा प्राधिकरण स्टेडियम की जमीन

सुपर कॉरिडोर पर 6 हजार रुपए स्क्वेयर फीट से अधिक हो गए हैं भाव…40 फीसदी राशि ही तय की, एमपीसीए ही खरीद सकेगा
इंदौर। सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) की योजना 151 और 169-बी में प्राधिकरण (Authority) ने स्टेडियम (Stadium) के लिए लगभग साढ़े 8 लाख स्क्वेयर फीट जमीन चिन्हित कर रखी है। उसी के मुताबिक नगर तथा ग्राम निवेश से अभिन्यास भी मंजूर करवाया। अब इस विशाल स्टेडियम की जमीन को टेंडर के जरिए बेचने की कोशिश में प्राधिकरण (Authority) जुटा है और लगभग 200 करोड़ रुपए इसका आरक्षित मूल्य तय किया गया है। हालांकि स्टेडियम उपयोग की जमीन कोई निजी फर्म तो खरीदेगी नहीं।


मध्यप्रदेश क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Madhya Pradesh Board of Control for Cricket) से कुछ समय पूर्व प्राधिकरण ने स्टेडियम (Stadium)  की जमीन को लेकर चर्चा की थी। दरअसल बीसीसीआई (BCCI) के सहयोग से एमपीसीए नया स्टेडियम शहर से बाहर बनाना चाहता है, क्योंकि वर्तमान में जो होल्कर स्टेडियम है वो बीच शहर रेसकोर्स रोड (Race Course Road) पर मौजूद है, जहां पर होने वाले क्रिकेट मैचों के दौरान यातायात सहित पार्किंग की भीषण समस्या रहती है। लेकिन प्राधिकरण (Authority) की मजबूरी यह है कि वह बिना टेंडर (Tender) के भूखंड-जमीन नहीं बेच सकता। जबकि एमपीसीए रियायती दर पर स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन चाहता रहा है। हालांकि बीसीसीआई (BCCI) जो कि अमीर संस्था है, उसके पास फंड की भी कमी नहीं और वह एमपीसीए (MPCA) को स्टेडियम (Stadium) की जमीन खरीदने के लिए पर्याप्त राशि भी उपलब्ध करवा सकती है। नतीजतन प्राधिकरण (Authority) ने स्टेडियम (Stadium)  उपयोग के भूखंड को लीज पर देने के लिए ऑनलाइन टेंडर बुलवाए हैं। लगभग साढ़े 8 लाख स्क्वेयर फीट स्टेडियम की इस जमीन के लिए 20 करोड़ रुपए तो अर्नेस्ट मनी ही रखी गई है, जो कि कुल आंकलित कीमत की 10 फीसदी रहती है। यानी लगभग 200 करोड़ रुपए प्राधिकरण ने स्टेडियम (Stadium) की जमीन की कीमत आंकी है। अब देखना यह है कि कोई टेंडर मिलता है अथवा नहीं।

Share:

Next Post

SBI का दावा - 8.5 फीसदी रहेगी 2021-22 की विकास दर, आज आएंगे ऑफिशियल आंकड़े

Tue May 31 , 2022
नई दिल्‍ली: महामारी से उबर रही भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की असल तस्‍वीर आज शाम तक सामने आ जाएगी, जब सरकार की ओर से वित्‍तवर्ष 2021-22 के ऑफिशियल आंकड़े जारी किए जाएंगे. इससे पहले SBI के अर्थशास्त्रियों ने दावा किया है कि बीते वित्‍तवर्ष में भारतीय जीडीपी की विकास दर 8.5 फीसदी रहेगी. SBI के अर्थशास्त्रियों ने […]