उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

281 आराधकों द्वारा की गई आयंबिल की आराधना

  • मूक पशुओं की आत्मशांति हेतु मुनिराज चन्द्रयशविजयजी मसा व जिनभद्रविजयजी की निश्रा में

नागदा। चातुर्मास हेतु विराजित मुनिराज चन्द्रयशविजयजी मसा व जिनभद्रविजयजी की निश्रा में मूक पशुओं की आत्मशांति हेतु 281 आराधकों द्वारा आयंबिल तप की आराधना का ऐतिहासिक आयोजन आदिनाथ फैमेली ग्रुप नागदा द्वारा किया गया।
श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ, स्थानकवासी जैन श्रीसंघ, दिगम्बर जैन श्रीसंघ के बच्चे, पुरुष व महिलाओं में भारी उत्साह के साथ आयंबिल आराधना में भाग लिया। सुबह 9.30 बजे पाश्र्व प्रधान पाठशाला भवन में मुनिराज श्री के प्रवचन में मूक पशुओं की आत्मशाति हेतु आयंबिल करने की प्रेरणा दी गई जिससे प्रभावित होकर गुरुभक्तों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। श्री पाश्र्वप्रधान पाठशाला में मुनिराज श्री द्वारा प्रवचन में समाजसेवी नाकोड़ा ग्रुप प्रमुख सुरेश लोढ़ा का आकस्मिक निधन हो जाने पर 12-12 नवकार महामंत्र का जाप कर पूरे श्रीसंघ द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ एवं आत्मोद्धारक चातुर्मास समिति द्वारा ग्रुप के अध्यक्ष संजय गोखरू व सचिव राहुल छाजेड़, राजेश मेहता का बहुमान किया गया। मुनिवर श्री की निश्रा में आयंबिल आराधकों को आयम्बिल के पंचकाण गोपाल गौशाला पर दिये गये। कार्यक्रम में ग्रुप के संयोजक हर्षित नागदा ने बताया कि ग्रुप द्वारा पिछले तीन वर्षों से यह आयंबिल आराधना का आयोजन किया जा रहा है तथा आने वाले वर्षों में भी इसी प्रकार आयंबिल स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर नागदा नगर की सभी जैन धार्मिक संस्थाए उपस्थित थी। आयंबिल तप करने वाले महानुभावों का लक्की ड्रा द्वारा 11 आराधको को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा सभी आराधकों की संघ पूजा की गई। इस मौके पर श्रीसंघ अध्यक्ष हेमन्त कांकरिया, सचिव मनीष वोरा, श्रीसंघ व परिषद् के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री व मीडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा, चातुर्मास समिति अध्यक्ष रीतेश नागदा, सचिव राजेश गेलड़ा, कोषाध्यक्ष निलेश चौधरी, सोनव वागरेचा, भंवरलाल बोहरा, सुनील कोठारी, सुरेन्द्र कांकरिया, भावेश बुरड़, विपिन वागरेचा, राजेश भाईजी, संजय मुरडिय़ा, श्रेणिक बम, मनोज वागरेचा, शैलेन्द्र छोरिया, अभय चौपड़ा, विजय तांतेड, सतीश जैन सांवेरवाला, नरेन्द्र कोठारी आदि उपस्थित थे।

Share:

Next Post

शहर जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग ने दिया धरना

Thu Jul 22 , 2021
राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर कहा ओबीसी के लिए पैरवी करे सरकार उज्जैन। भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में ओबीसी को 14 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग द्वारा शहीद पार्क पर धरना प्रदर्शन किया गया तथा तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। शहर कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग […]