बड़ी खबर व्‍यापार

Share Market : रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार


मुंबई । आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला खत्म हुआ और यह लाल निशान पर खुला। उसेक बाद शेयर मार्केट (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. शुरुआती कारोबार में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 301.78 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 43,291.89 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 47 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 12,702.15 के भाव पर खुला है.

उधर बतादें कि सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। अमेरिकी चुनाव में जो बाइडेन की जीत का असर साफ-साफ दिखाई दिया। पिछले आठ कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।

वहीं, बतादें कि अभी बड़ी कंपनियों में अरोबिंदो फार्मा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जुबलिएंट फूड, माइंडट्री, अडानी इंटरप्राइजेज, इंफो एज, महानगर गैस, इंफोसिस, केडिला हेल्थ, बाटा इंडिया, श्री सीमेंट्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, डिवीस लैब्स, हिंडाल्को, ग्लेनमार्क और सन फार्मा में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

आज शुरुआती कारोबार में कोल इंडिया, एचडीएफसी, अपोलो हॉस्पिटल, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, यूनाइटेड स्प्रिट्स, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा, बंधन बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, आरईसी, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, फेडरल बैंक, डीएलएफ, पीवीआर, एनटीपीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईजीएल, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, केनरा बैंक और एचडीएफसी लाइफ में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

उल्‍लेखनीय है कि बुधवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 316.02 प्वाइंट की मजबूती के साथ 43,593.67 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 118.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,749.15 के स्तर पर बंद हुआ था. बीते सत्र में सेंसेक्स ने 43,708.47 और निफ्टी ने 12,769.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया था.

Share:

Next Post

SBI ने ग्राहकों को जारी की चेतावनी! गलती करने पर हो रहे है अकाउंट खाली

Thu Nov 12 , 2020
नई दिल्ली। State Bank of India ने सोशल मीडिया (Social Media) पर फेक न्यूज (Fake news) से बचने के लिए अपने ग्राहकों को सतर्क (Alert) किया है। SBI ने अपने खाताधारकों, ग्राहकों से कहा है कि आजकल सोशल मीडिया पर बहुत सारी फेक न्यूज फैलाई जा रही है, अगर आप इनके झांसे में आ गए […]