बड़ी खबर

राहुल के आरोपों पर भड़के आजाद और सिब्बल, बैठक से ट्वीट कर जवाब दिया


नई दिल्ली। CWC (कांग्रेस वर्किंग कमेटी) की बैठक में नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चर्चा गर्माती दिख रही है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक में आरोप लगाया है कि जिन 23 नेताओं ने इस वक्त चिट्ठी लिखी है वो भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए हैं। चिट्ठी में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़े किए गए और कहा गया कि इस वक्त एक ऐसे अध्यक्ष की मांग है कि जो पूर्ण रूप से पार्टी को वक्त दे सके.

इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खफा होगये। कपिल सिब्बल ने बैठक के दौरान ही ट्वीट करके कहा ” राहुल गांधी कह रहे हैं हम भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए हैं। मैंने राजस्थान हाईकोर्ट में कांग्रेस पार्टी का सही पक्ष रखा, मणिपुर में पार्टी को बचाया. पिछले 30 साल में ऐसा कोई बयान नहीं दिया जो किसी भी मसले पर भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाए। फिर भी कहा जा रहा है कि हम भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। “

सिब्बल के अलावा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी आवाज़ उठाते हुए कहा कि अगर वह किसी भी तरह से भाजपा से मिले हुए हैं, तो वह अपना इस्तीफा दे देंगे।
सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी. हालांकि, कई वरिष्ठ नेताओं ने ऐसा करने से इनकार भी किया। .

Share:

Next Post

बुर्जग नेता सोनिया, युवा नेता राहुल को बनाना चाहते हैं अध्यक्ष

Mon Aug 24 , 2020
कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर नेताओं के अलग-अलग मत भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में एक बार फिर अध्यक्ष पद को लेेकर चर्चा शुरू हो गई है। जिसमें नेताओं के अलग-अलग मत सामने आए हैं। मप्र कांग्रेस के कुछ नेता सोनिया गांधी को ही अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहते हैं, जबकि कुछ नेता […]