देश

आजम खां को मिली जमानत, जानिए पूरा मामला

रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खां (Azam Khan) को नफरती भाषण देने के एक मामले में निचली अदालत (Lower court) ने जमानत प्रदान कर दी। कोर्ट ने उन्हें 50-50 हजार के दो जमानती पेश करने और 50 हजार रुपये का मुचलका भरने के बाद जमानत प्रदान कर दी। कोर्ट ने नफरती भाषण (hate speech) देने के मामले में उन्हें तीन साल की कैद और छह हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई थी।


इस फैसले को आजम खां ने सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। सेशन कोर्ट ने आजम खां को 22 नवंबर तक के लिए अंतरिम जमानत दी थी। इस मामले में जमानत के लिए आजम खां मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में वो लगभग चार घंटे तक रहे। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने 50-50 हजार रुपये के दो जमानती पेश करने और 50 हजार रुपये का मुचलका भरने के बाद जमानत दे दी है।

Share:

Next Post

MP में भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा करेंगे 200 जवान

Tue Nov 22 , 2022
निमाड़। मध्यप्रदेश के निमाड़ (Nimar of Madhya Pradesh) में यात्रा की तैयारियों का जिम्मा बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा (Independent MLA Surendra Singh Shera) को मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) भी मंगलवार को यहां पहुंचेंगे। राहुल गांधी की यात्रा की सुरक्षा का जिम्मा खुद डीआईजी तिलक सिंह (DIG […]