भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल प्रवास पर बाबा रामदेव, CM शिवराज से की मुलाकात

भोपाल। बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने बुधवार को बोट क्लब (boat club) पर योग किया। साथ ही योग गुरु ने क्रूज की सवारी भी की। योग गुरु ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से भी मुलाकात की। पतंजलि योग पीठ के प्रमुख योग गुरु बाबा रामदेव भोपाल के प्रवास पर है। उन्होंने सुबह बोट क्लब पर योग किया। इसके बाद क्रूज की सवारी भी की। बाबा रामदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भोपाल बहुत अच्छा है। भोपाल और मध्य प्रदेश (Bhopal and Madhya Pradesh) के लोग बहुत अच्छे हैं। भोपाल का सौंदर्य बहुत अच्छा है।


उन्होंने कहा कि आज नेशनल टूरिज्म डे है। आध्यामिक, धार्मिक, नैसर्गिक, प्राकृतिक पर्यटन की दृष्टि से मध्य प्रदेश और भोपाल श्रेष्ठतम है। बाबा रामदेव ने कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने वाले बयान पर सवाल करने पर बाबा रामदेव कोई जवाब नहीं दिया। बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।

Share:

Next Post

MP के 25 पुलिस अधिकारियों को मिलेंगे राष्ट्रपति पदक, देखें लिस्ट

Wed Jan 25 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस के 25 कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी व कर्मचारियों (officers and employees) को केन्द्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) द्वारा राष्ट्रपति के वीरता, विशिष्ट तथा सराहनीय सेवा पदक गणतंत्र दिवस-2023 प्रदान करने की घोषणा की गई है। इनमें चार वीरता, चार विशिष्ट सेवा पदक व 17 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं। पुलिस […]