आचंलिक

रात्रि जागरण में बाबा श्याम का सजा दरबार, झूमे श्रोता

सिरोंज। बुधवार की रात्रि में हाजीपुर बासौदा गेट पर श्री श्याम बाबा का दरबार सजा और रात भर जागरण का आयोजन हुआ जिसमें एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर भजन गायकों ने सोतागणों को मन मुग्ध कर दिया । भजन संध्या में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया। बाबा श्याम की ज्योत जगाकर श्याम जागरण की शुरुआत गई।
इंदौर की प्रसिद्ध भजन मंडली के भजन गायक विपिन नामदेव,चाटूखेड़ा राजगढ़ , सतीष अग्रवाल, वरूण सिंह ठाकुर,दियादरी , खुषी साहू आदि गायक कलाकारों ने शहर श्याम के रंग में रंगा कर विपिन नामदेव ने बाबा के मंगलाचरण से संकीर्तन की शुरुआत की। इसके बाद भजनों की अमृत वर्षा से श्याम जी को रिझाया, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे, लेने आजा खाटू वाले रींगस के उस मोड़ पर, छम -छम नाचे देखो वीर हनुमाना, तू किरपा कर बाबा कीर्तन करवाउंगा। खाटू वाले श्याम धनी से हमको महोब्बत है जैसे भजनों की झड़ी लगा दी।


वही भजन गायिका पूजा प्रजापति ने सब झूमो नाचों वो आने वाला है गाकर सभी भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। उन्होने खाटू वाले श्याम तेरा ही सहारा,राधे-राधे जपे जा मिल जाएंगे श्याम सुनाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया। श्याम जी के लाडले, श्याम परिवार, करने वाला श्याम, कराने वाला श्याम सेवा समिति व अन्य गणमान्य नागरिकों का भरपूर सहयोग रहा। वही पूरा शहर श्याम जी के रंग में रंग गया। इत्र वर्षा रही आकर्षण का केन्द्र श्याम जागरण में भव्य दरबार, अलौकिक शृंगार, फूलों की होली और इत्र वर्षा एंव महाआरती आकर्षण का केंद्र रहीं। श्याम जागरण में अषोक नगर से पधारी भजन गायिका खुषी शर्मा ने श्याम थारी चौखट पे आया हूं मैं हार के.. भजन की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। वहीं गायक सतीष अग्रवाल ने जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गई मेरी बल्ले बल्ले..अशोकनगर से परी शर्मा ने शीश के दाने पर प्रस्तुति दी एवं गुना से पधारे राजलक्ष्मी नामदेव ने जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे इस भजन ने पूरे माहौल को राम में कर दिया सभी लोग ताली बजा कर झूमते नाचते हुए दिखाई दिए। दूसरी ओर राधा रानी ने ब्रज की होली खेलने का आयोजन भी किया गया एक दूसरे पर रंगों की बरसात भी की गई जागरण में भक्तों ने रात भर भजनों का आनंद लिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए पहुंचे।

Share:

Next Post

जिलेभर में फल फूल रहा अवैध खनन का धंधा खनन का धंधा

Sat Mar 4 , 2023
गुना। कलेक्टर द्वारा खनिज रेत के अवैध परिवहन के प्रकरण में ट्रैक्टर-ट्राली के मालिक के विरूद्ध 29750 रूपये प्रशमन राशि सहित शास्ति अधिरोपित किये जाने के आदेश जारी किए गए हैं। खनिज अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार 03 फरवरी 2023 को मौका स्थल ग्राम देवमढी पर खनिज रेत के अवैध परिवहन पर कार्यवाही के दौरान […]