देश

2 दिन तक मां के शव से लिपटकर रोता रहा बेबी, कोरोना के डर से किसी ने नहीं की मदद

मुंबई। कोरोना महामारी के इस दौर में लोग एक से बढ़कर एक ट्रेजडी देखने को मजबूर हैं। महाराष्ट्र में सामने आई ऐसी ही घटना में एक 10 महीने का बच्चा 2 दिन तक अपनी मृत मां के शव से चिपटकर रोता रहा। इस दौरान बच्चे (Baby) के लगातार रोने की आवाज पड़ोसियों को आती रही लेकिन कोरोना (Coronavirus) के डर से कोई भी अंदर कमरे में घुसने को तैयार नहीं हुआ।

पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर कर लिया सुसाइड
पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri Chinchwad) इलाके में 29 साल की सरस्वती राजेश कुमार अपने पति और 10 महीने के बच्चे के साथ रह रही थी। उसका पति दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पेट पालता था। कोरोना संकट के दौरान उसके पति को किसी काम से यूपी में अपने गांव जाना पड़ गया। उसी दौरान किसी बात से अपसेट होकर चिंचवाड़ में अकेली रह रही सरस्वती ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया।

मां के शव से लिपटकर 2 दिन रोता रहा बच्चा
उसके मरने के बाद 10 महीने का बच्चा (Baby) अपनी मृत मां की बॉडी से चिपका रहा और भूख-प्यास लगने की वजह से रोता रहा। इस दौरान पड़ोस में रह रहे लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज खूब सुनी लेकिन कोरोना (Coronavirus) के डर से किसी ने भी कमरे में झांकने की हिम्मत नहीं की। दो दिन बाद कमरे में से दुर्गंध आने आने लगी तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी।

महिला कांस्टेबलों ने बच्चे को पिलाया दूध
दीघी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मोहन शिंदे के मुताबिक सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा। अंदर का नजारा देखकर लोग हैरान रह गए। अंदर महिला की लाश सड़ने लगी थी और बच्चा (Baby) कमजोरी की वजह से निढ़ाल हो चुका था। कांस्टेबल सुशीला गभाले और रेखा वझे ने बच्चे को उठाकर दूध पिलाया और बिस्किट दिया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाकर कोरोना (Coronavirus) टेस्ट कराया गया। जिसमें बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आई।

चाइल्ड केयर होम में भेजा गया बच्चा
इसके बाद बच्चे (Baby) को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया गया। जहां से उसे चाइल्ड केयर होम शिफ्ट करने का आदेश दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला के पति को घटना की सूचना दे दी गई है। वह दो 2 दिन में यूपी से वापस लौटने वाला है। तब तक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share:

Next Post

भागदौड़ भरी जिंदगी में स्‍वस्‍थ्‍य रहना है तो डाइट में शामिल कर ले ये 7 चीजें

Sat May 1 , 2021
आज की भागदौड़ भरी और बीमारियों के बीच गुजरने वाली जिंदगी में स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि हम अपना और अपनों का ख्याल रखें। इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग (Immunity strong) करने और बॉडी को मजबूत बनाने के लिए जिन चीजों की जरूरत होती है, वह कहीं और नहीं, बल्कि हमारे किचन (Kitchen) […]