मनोरंजन

बादशाह ने 74 लाख देकर बढ़वाए अपने इस गाने के व्‍यूज, केस दर्ज

नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर और रैपर(Bollywood singer and rapper) बादशाह (Badshah) अपने हिट गानों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उन पर आरोप लगे थे कि वो पैसे देकर अपने गाने के व्यूज बढ़वाते(Increase the views of your songs by paying) हैं और अब इस मामले में 446 पन्नों की चार्जशीट फाइल(Chargesheet file of 446 pages) की गई. इसमें बताया गया है कि बादशाह (Badshah) ने 74 लाख रुपये देकर अपने गाने के लिए 72 लाख व्यूज खरीदे.
11 जुलाई को सोनी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल(sony music youtube channel) पर रिलीज किए जाने के अगले 24 घंटे में ‘पागल’ (Paagal) गाने को 75 मिलियन यानी 07 करोड़ 50 लाख बार यूट्यूब पर देखा गया. जिस वजह से ‘पागल’ 24 घंटे के अंदर दुनिया में सबसे ज्यादा बार देखा गया गाना बन गया. इसके बाद बादशाह पर ये आरोप लगे कि उन्होंने अपने गाने ‘पागल’ (Paagal) के लिए व्यूज खरीदे हैं. अब इस मामले में 446 पन्नों की चार्जशीट फाइल की गई. इसमें बताया गया है कि बादशाह ने 74 लाख रुपये देकर अपने गाने के लिए 72 लाख व्यूज खरीदे.



शुरुआती जांच के बाद ये मामला क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट के पास ट्रांसफर कर दिया गया. तब उस टीम को सचिन वाजे लीड कर रहे थे. सचिन को दिए बयान में बादशाह (Badshah) ने बताया कि उनका गाना सोनी म्यूजिक इंडिया के चैनल पर एयर होना था. उन्होंने गाना रिकॉर्ड करके सोनी म्यूजिक को दे दिया. उन्होंने वाजे को दिए अपने स्टेटमेंट में कबूला कि उन्होंने गाने के प्रमोशन का काम देख रही Qyuki Digital Media Pvt. Ltd. को 74,26,370 रुपये दिए थे. जिसमें 18 परसेंट जीएसटी भी शामिल था. बादशाह ने ये कदम सोनी म्यूजिक के पवनेश पंजु के साथ बातचीत के बाद उठाया था.
Qyuki Digital Media Pvt. Ltd. के CFO महेंद्र पटेल ने क्राइम ब्रांच के सामने अपना बयान दर्ज करवाया. इसमें उन्होंने बताया उन्हें गाने के प्रमोशन के लिए सोनी म्यूजिक के जय मेहता ने अप्रोच किया था. महेंद्र इसमें जोड़ते हैं कि उनकी कंपनी ने बादशाह का ‘पागल’ गाना प्रमोट किया. इसके बदले में उन्हें बादशाह से 74,26,370 रुपये मिले.

Share:

Next Post

UP में बढ़ा Zika Virus का संक्रमण, कानपुर के बाद अब लखनऊ में मिले दो मरीज

Fri Nov 12 , 2021
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जीका वायरस संक्रमण (Zika Virus Infection) के मामलों में बढ़ोतरी होती दिख रही है। जहां पिछले 24 घंटे में महानगर कानपुर (Kanpur) में जीका वायरस (Zika Virus) से तीन मरीजों के संक्रमित होने की खबर मिली, वहीं अब प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Zika Virus in Lucknow) में भी […]