चुनाव 2024 देश

बहुजन समाज पार्टी ने किया 12 उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए किसे कहा से दिया टिकट

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) ने बुधवार को लखनऊ लोकसभा सीट (Lucknow Lok Sabha seat) सहित 12 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने लखनऊ से सरवर मलिक को प्रत्याशी बनाया है। गाजियाबाद से नंद किशोर पुंडीर, अलीगढ़ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय और मथुरा से सुरेश सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।


इसी तरह मैनपुरी सीट से गुलशन देव शाक्य, खीरी से अंशय कालरा रॉकीजी, उन्नाव से अशोक कुमार पांडेय को प्रत्याशी बनाया गया है। मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को उम्मीदवार बनाया गया है। कन्नौज से इमरान बिन जफर, कौशाम्बी से शुभ नारायण, लालगंज से इंदू चौधरी और मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Share:

Next Post

92 की उम्र में बड़ा कीर्तिमान...भारत के टॉप-10 अमीरों की लिस्‍ट में शामिल हुए कुशल पाल सिंह

Wed Apr 3 , 2024
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी रियल एस्‍टेट कंपनी DLF (DLF, Country’s largest real estate company) के मालिक कुशल पाल सिंह (Kushal Pal Singh) की दौलत में वित्त वर्ष 2024 के दौरान रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है, जिस कारण के पी सिंह भारत के टॉप-10 अमीरों की लिस्‍ट (List of top 10 rich people of India) […]