इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मध्यभारत के सबसे बड़े दवा बाजार में फिर बाकलीवाल निर्विरोध अध्यक्ष

इंदौर (Indore)। गहमा गहमी के बीच इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन (Indore Chemist Association) के चुनाव दवा बाजार (drug market) में संपन्न हुए। एसोसिएशन में 3 हजार से अधिक सदस्य जुड़े हुए है। विगत 16 वर्ष से विनय बाकलीवाल (Vinay Bakliwal) इस संस्था के अध्यक्ष है। इस वर्ष आहूत चुनाव में आज नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी। मध्यप्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से चुनाव पर्यवेक्षक के रूप धर्मेंद्र कोठरी ( गुड्डू ) एवं गोविंद पसारी मौजूद थे। चुनाव अधिकारी भूपेंद्र शाह के समक्ष अधिकांश लोगों ने निर्विरोध निर्वाचित हुए पदाधिकारियों के समर्थन में अपना चुनावी नामांकन वापस ले लिया। पहली बार इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध सम्पन हुए। मध्य भारत के सबसे बड़े दवा बाजार का संचालन भी इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा किया जाता है इस रूप में इंदौर दवा व्यापार से जुड़े व्यापारियों के लिए इस चुनाव का महत्व अधिक हो जाता है।

आज संपन्न हुए चुनाव में इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन के हुए निर्विरोध चुनाव में अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, कोषाध्यक्ष आलोक साबू, उपाध्यक्ष मनीष जैन, सचिव निर्मल जैन, सह सचिव प्रीतेंद्र मेहता एवं अनिल पाहुजा, कार्यकारणी में जय राका, मनोज जैन, कैलाश बालानी, आतुष शाह, धर्मेंद्र गुप्ता, अजय छगानी, कपिल सुखीजा, गोपाल चित्रोडे, अभिषेक शुक्ला, अनुज गुलाटी, निलेश नागर, राजेश गुप्ता, प्रमोद ओझा निर्विरोध निर्वाचित हुए।


चुनाव अधिकारी भूपेंद्र शाह ने कहा कि पहली बार निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए। चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत 23 मई से हुई थी जिसमे 54 व्यापारियों ने चुनाव में अपना नामांकन जमा किया था। जिसमे 7 एक्जीक्यूटिव बॉडी और 13 वर्किंग बॉडी मेंबर के लिए थे। जिसमे सभी पदो पर चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए सर्व सहमति से विनय बाकलीवाल को अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर विनय बाकलीवाल ने इंदौर केमिस्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमारी एसोसिएशन सिर्फ दवा बाजार तक ही सीमित नहीं है इंदौर शहर के विकास के साथ जब भी कोई बड़ी विपदा आई है हमने एक जुटता के साथ अपने शहर वासियों के लिए सेवा की है कोरोना काल में जिला प्रशासन के साथ हमने दिन रात काम किया है। विगत 2007 से में इस संस्था का अध्यक्ष हू इस बार भी आप सभी ने मुझ पर विश्वास जताया है में आप सभी का आभारी हूं।

Share:

Next Post

MP के कई जिलों में हुई आंधी तूफान के साथ बारिश, दमोह में पेड़ की डाल गिरने से महिला की मौत

Sat May 27 , 2023
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) में नौतपा के तीसरे दिन आंधी और वर्षा का कहर देखने को मिला। शनिवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदल ली (weather turned) और आंधी तूफान के साथ वर्षा और ओलावृष्टि (rain and hail) शुरू हो गई। इस दौरान देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी (Jabalpur Checkpoint) के ग्राम पिपरिया […]