उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

शनिचरी अमावस्या पर शनि मंदिर सहित त्रिवेणी घाट एवं शिप्रा नदी में स्‍नान प्रतिबंध

उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह (Collector and District Magistrate Ashish Singh) ने आगामी 10 जुलाई को आ रही शनिचरी अमावस्या (shanichari new moon) पर्व के अवसर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 70 एवं दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अधीन शक्तियों का प्रयोग करते हुए 9 जुलाई से 11 जुलाई तक शनिचरी अमावस्या के पर्व पर शनि मंदिर सहित त्रिवेणी पर श्रद्धालुओं का आवागमन, एकत्रीकरण होना, स्नान तथा शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान किया जाना प्रतिबंधित कर दिया है. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 तथा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

MP में कोरोना के मात्र 27 नये मामले, 34 जिलों से मिली पूरी तरह राहत

Wed Jul 7 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona in Madhya Pradesh) में निरंतर कमी आ रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 27 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 02 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों (infected) की कुल संख्या 07 लाख, 90 हजार, 042 और […]