उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

फ्रीगंज जैसी भीड़ उमडऩे लगी चरक भवन के पास वाली चौपाटी पर

उज्जैन। टॉवर चौक स्थित चौपाटी के बाद अब पुराने शहर में चरक भवन के पास लग रही चाट की दुकानों पर भीड़ बढ़ती जा रही है। इसके कारण शाम से रात तक इस मार्ग पर कई बार जाम की स्थिति बनने लगी है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस तिराहा से लेकर क्षीरसागर उद्यान की ओर जाने वाले मार्ग पर पिछले कुछ सालों से शाम के समय चाट सहित अन्य खाने पीने की दुकानें लगाई जा रही है। इन दुकानों पर अब शाम से लेकर रात तक लोग चाट खाने पहुँच रहे हैं और देर तक यहाँ चहल-पहल रहती है। शाम के समय भीड़ बढऩे के कारण इस सड़क पर कई बार जाम की स्थिति बन जाती है।


चरक अस्पताल की बाउंड्री तथा पुराने सीएमएचओ कार्यालय भवन परिसर की बाउंड्री के दोनों ओर यह दुकानें लग रही हैं। भीड़ बढऩे के बाद यहाँ चौड़ी सड़क भी संकरी नजर आती है और आवागमन के कारण जाम जैसी स्थिति बनती है। इन समस्याओं के बावजूद नगर निगम और यातायात विभाग का अमला इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। कुछ साल पहले नगर निगम ने यहाँ कार्रवाई की थी जिसका विरोध हुआ था। यहाँ पर कई बार अधिक भीड़ हो जाती है तथा ट्राफिक जाम होता है।

Share:

Next Post

10 बजे बाद नहीं दिया गया परीक्षा केंद्र पर प्रवेश

Tue Apr 26 , 2022
सीबीएसई की परीक्षा आज से..पहले दिन कक्षा 12वीं का पेपर उज्जैन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षा (टर्म टू) कल से प्रारंभ हो रही है। सुबह 10.30 बजे से परीक्षा शुरू होगी, लेकिन छात्रों को आधा घंटा पहले 10 बजे तक ही प्रवेश मिल पाएगा। इसलिए सभी को परीक्षा केंद्र में जल्दी पहुंचने […]