उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्जैन के महाकाल मंदिर में मप्र के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन करने पर लगा प्रतिबंध

उज्जैन। देश और दुनियाभर में कोहराम मचाने वाले अब तक के सबसे बड़े अदृश्य दुश्मन किलर कोरोना वायरस ने समूचे हिंदुस्तान के साथ ही साथ मध्यप्रदेश में भी एक बार फिर से हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद अनलॉक टू के दौरान प्रदेश के बड़े शहरों भोपाल इंदौर उज्जैन ग्वालियर भिंड मुरैना एवं जबलपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में इस जानलेवा महामारी ने तेज गति के साथ पांव पसारना शुरू कर दिया है, जिससे प्रदेश की शिवराज सरकार काफी चिंतित है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जहां अब रविवार को लॉकडाउन किया जा रहा है, वही 2 गज की दूरी और सोशल डिस्टेंसिंग को भी सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि मध्य प्रदेश के सबसे बड़े पवित्र तीर्थ स्थल उज्जैन के महाकाल मंदिर में अब प्रदेश के बाहर से आए श्रद्धालुओं को तगड़ा झटका दे दिया गया है। सूत्रों ने बताया है कि महाकाल मंदिर समिति ने जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर मध्यप्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा। बताया गया है कि महाकाल मंदिर समिति को आशंका है कि प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के कारण उज्जैन में महामारी और ज्यादा बढ़ने का खतरा है । इसलिए उससे बचने के लिए मजबूरन में यह फैसला करना पड़ा है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 700 से ज्यादा नए कोरोना वायरस मरीज मिलने के कारण हड़कंप मचा हुआ है ।

Share:

Next Post

असम में बाढ़ की स्थिति पर राहुल ने जताई चिंता, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद करने की अपील

Sat Jul 18 , 2020
नई दिल्ली। असम में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों की समस्याओं को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चिंता व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “असम के लोग काफी […]