विदेश

बांग्लादेश ने भारत से लगी सीमा को बंद करने की अवधि 14 दिन और बढ़ाई

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) ने कोरोना वायरस(Corona virus) के भारतीय वैरिएंट (Indian variant) से छह लोगों के संक्रमित पाए जाने के कुछ ही घंटे बाद भारत(India) से लगने वाली सीमा को सील (Seal border) करने की अवधि और 14 दिनों के लिए बढ़ा दी(Duration and extended to 14 days)। ये सभी लोग हाल ही में भारत(India) से लौटे थे।
भारत में कोरोना संक्रमण के खराब होते हालात को देखते हुए बांग्लादेश ने 26 अप्रैल को अपनी सीमाओं को सील कर दिया था। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत से लगने वाली सीमा को और 14 दिनों तक बंद रखने का फैसला किया गया है।



नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी (एनटीएसी) ने भारत में कोरोना संक्रमण के खराब होते हालात सुधरने तक उससे लगने वाली सीमाओं को बंद रखने का सुझाव दिया था।
प्रवक्ता ने कहा कि सड़क मार्ग से पहले की तरह ही सामान की आवाजाही जारी रहेगी। वीजा खत्म होने के बाद भारत में बांग्लादेश के जिन नागरिकों के फंस जाने की आशंका है वो नई दिल्ली, कोलकाता और अगरतला में स्थित बांग्लादेशी दूतावास से अनापत्ति पत्र लेने के बाद बेनापोल, अखौरा और बुरिमारी सीमाओं से स्वदेश लौट सकते हैं।

Share:

Next Post

कोरोना संकट के बीच महंगाई की मार, खाद्य तेलों की कीमतें आसमान पर

Sun May 9 , 2021
  भोपाल। कोरोना (Corona) संक्रमण के संकट में लोगों को महंगाई की मार भी झेलनी पड़ रही है। खाद्य तेलों (Edible oils) की कीमतों में पिछले एक वर्ष के दौरान भारी इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा खपत वाले सोयाबीन तेल (soybean oil) की कीमत तो एक साल में लगभग दोगुना हो गई है। वहीं सरसों […]