विदेश

Bangladesh: PM हसीना ने कैबिनेट सदस्यों को सौंपी जिम्मेदारी, हसन महमूद बने नए विदेश मंत्री

ढाका (Dhaka.)। बांग्लादेश (Bangladesh) की नई सरकार (New government.) में डॉ हसन महमूद (Dr. Hasan Mahmood) को नया विदेश मंत्री (new Foreign Minister) नियुक्त किया गया है। वह अब्दुल मोमेन (Abdul Momen) की जगह लेंगे। प्रधानमंत्री शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) के पिछले कार्यकाल में हसन महमूद को बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

पीएम शेख हसीना ने असदुज्जमां खान पर फिर से भरोसा जताया है। उन्हें दोबारा गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। असदुज्जमां खान नई सरकार में भी गृह मंत्री बने रहेंगे। ओबैदुल कादर भी सड़क परिवहन मंत्रालय बरकरार रखने में कामयाब रहे। ओबैदुल कादर और असदुज्जमां खान दोनों सत्तारूढ़ अवामी लीग के दिग्गज नेताओं में शुमार हैं। सात जनवरी को हुए आम चुनाव में दोनों ने बड़ी जीत हासिल की है।


कैबिनेट डिवीजन ने गुरुवार को अधिसूचना जारी जारी कर नए मंत्रियों को मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपे जाने की जानकारी दी। डॉ हसन महमूद 2009-2014 तक बांग्लादेश के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री थे। इससे पहले वह विदेश राज्य मंत्री थे।

इस कारण मोमने को गंवाना पड़ा मंत्री पद…
गौरतलब है कि पीएम हसीना के पिछले कार्यकाल में विदेश मंत्री और उप विदेश मंत्री रहे अब्दुल मोमेन और शहरयार आलम को नई कैबिनेट से हटा दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम हसीना को हाल के दिनों में राजनयिक मोर्चे पर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा, मोमेन इससे निपटने में असफल रहे, जिसके कारण उन्हें मंत्री पद गंवाना पड़ा।

शेख हसीना ने गुरुवार को पांचवीं बार बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 36 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई। नई सरकार के कैबिनेट मंत्रियों बंगभवन में पद की शपथ ली। शेख हसीना की 36 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में 25 कैबिनेट मंत्री और 11 राज्य मंत्री शामिल हैं।

Share:

Next Post

Apple को पछाड़ कर माइक्रोसॉफ्ट बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी

Fri Jan 12 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। विश्व की सबसे बड़ी टेक दिग्गज कंपनी एपल (world’s largest tech giant Apple) को झटका लगा है तो वहीं दूसरी टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Second tech giant Microsoft) को बढ़त मिली है। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने एपल (Apple) से दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी (world’s most valuable company) होने का तमगा छीन लिया […]