विदेश

इमरान खान ने की भारत की तारीफ, मरियम नवाज बोलीं- वहीं चले जाओ


इस्लामाबाद: भारत की तारीफ करने वाले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मरियम नवाज ने फटकार लगाई है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा है कि अगर उन्हें (इमरान खान) भारत इतना ही पसंद है तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए. बता दें कि भारत सरकार ने शनिवार को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की.

साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 12 सिलेंडरों पर एक साल में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देने का भी फैसला किया. खान ने अपने ट्वीट में एक दक्षिण एशिया सूचकांक रिपोर्ट को टैग किया जिसमें कहा गया था कि रूस से रियायती तेल खरीदने के बाद भारत सरकार ने पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर कम कर दी है, डीजल की कीमत में भी 7 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है.

इमरान ने भारत की विदेश नीति की तारीफ की
इमरान की नजरों में ये इसलिए संभव हो पाया क्योंकि भारत की एक स्वतंत्र विदेश नीति है. वो अमेरिका के दवाब में नहीं आया, उसने रूस से सस्ते में तेल खरीदा और फिर अपने नागरिकों को राहत दी. बता दें कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरा दी गई थी. उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था.


उनकी तरफ से लगातार आरोप लगाया गया था कि पाकिस्तान की राजनीति में अमेरिका का जरूरत से ज्यादा हस्तक्षेप है और इसी वजह से उनके देश के पास एक स्वतंत्र विदेश नीति नहीं है. उनकी नजरों में भारत ने एक स्वतंत्र विदेश नीति बना रखी है, जिस वजह से उसे किसी के सामने झुकने की जरूरत नहीं पड़ती.

भारत ने अमेरिका के प्रेशर को सही तरीके से झेला: इमरान
शनिवार को किए गए ट्वीट में इमरान खान ने लिखा कि क्वाड का हिस्सा होने के बावजूद भी भारत ने अमेरिका के प्रेशर को सही तरीके से झेला. अपने प्रयासों के दम पर उसने रूस से सस्ते में तेल भी खरीदा. हमारी सरकार भी पाकिस्तान में ऐसा ही कुछ हासिल करने की कोशिश कर रही थी. ये सब कुछ स्वतंत्र विदेश नीति के दम पर किया जा सकता है.

इमरान खान की ये प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई है जब पाकिस्तान में महंगाई के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं. वहां पर जरूरी सामानों की कीमत आसमान छू रही है. कहने को रूस-यूक्रेन युद्ध इसका एक कारण माना जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों से लगातार महंगाई में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली है.

दूध से लेकर सब्जियों तक, हर वस्तु के दाम काफी ज्यादा हो गए हैं. पाकिस्तान में नई सरकार बन चुकी है, शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री हैं, लेकिन जमीन पर स्थिति ज्यादा नहीं बदली है. वहां पर इन मुद्दों से पहले जल्द चुनाव करवाने की तलवार लटक रही है.

Share:

Next Post

दिल्ली में हजारों बच्चों का वर्तमान कूड़े के ढेर में, कूड़े के पहाड़ से स्कूल तक का सफर अधर में

Sun May 22 , 2022
नई दिल्ली । दिल्ली में (In Delhi) हजारों बच्चों (Thousands of Children) का वर्तमान कूड़े के ढेर में (In Current Garbage Heap) पल रहा है (Growing up) और कूड़े के पहाड़ से स्कूल तक (From Garbage Mountain to School) का सफर (Journey) अधर में है (In Limbo) । कूड़े कचरे से अपने घर का पेट […]