खेल

बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में 8 विकेट से हराया

माउंट माउंगानुई। इबादत हुसैन (Ibadat Hussain) के दूसरी पारी में लिए गए 6 विकेटों की बदौलत बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड (Bangladesh beat New Zealand ) को पहले टेस्ट मैच (first test match) में 8 विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है।

इस जीत के साथ ही बांग्लादेश मार्च 2017 के बाद से न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड में ही हराने वाली पहली टीम बन गई है। यह ब्लैककैप पर बांग्लादेश की पहली टेस्ट जीत भी है।


बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही दूसरे ही ओवर में 3 रनों के कुल स्कोर पर टिम साउथी ने शादमन इस्लाम (03) को पवेलियन भेज दिया। 34 के कुल स्कोर पर काइल जैमीसन ने नजमुल हुसैन (17) को पवेलियन भेज न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद कप्तान मोमिनुल हक (नाबाद 13) और मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 5) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और बांग्लादेश को 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिला दी।

इससे पहले, पांचवें दिन पांच विकेट पर 147 रन से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम 22 और रन जोड़ने में सफल रही और 169 रनों पर सिमट गई,जिससे बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 40 रनों का लक्ष्य मिला।

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 69 रन बनाए। अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 40 रन बनाए। दूसरी पारी में बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए, जबकि तस्कीन अहमद ने 3 और इबादत हुसैन ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी 458 रनों पर समाप्त हुई। बांग्लादेश के लिए महमूदुल हसन ने 78, शांतो ने 64, कप्तान मोमिनुल ने 88. लिटन दास ने 86 और मेहदी हसन ने 47 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 4, नील वैगनर ने तीन, टीम साउथी ने दो और काइल जैमीसन ने 1 विकेट लिया।पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को 130 रनों की बढ़त मिली।

इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे (122) के बेहतरीन शतक और हेनरी निकोल्स (75) और विल यंग (52) के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 328 रन बनाए थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

SA VS IND: भारत को जीत के लिए चाहिए 8 विकेट, अफ्रीका को 122 रन

Thu Jan 6 , 2022
जोहान्सबर्ग। तीसरे दिन के खेल खत्म (SA vs IND 2nd Test Day 3) होने पर साउथ अफीका (South Africa) ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 118 रन बनाए हैं. डीन एल्गर 46 और रस्सी वैन डेर डूसन 11 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत (India) से साउथ अफ्रीका अभी भी 122 रन पीछे है. […]