विदेश

बांग्लादेश: चुनाव से 2 दिन पहले भड़की हिंसा, ट्रेन में लगाई आग, 4 लोगों की मौत

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Dhaka, capital of Bangladesh) के गोपीबाग इलाके में शुक्रवार रात एक ट्रेन (train) में उपद्रवियों ने आग लगा दी.इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. यह घटना बांग्लादेश में आम चुनाव से ठीक दो दिन पहले हुई. चुनाव से पहले बढ़ते तनाव के बीच कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे बांग्लादेश में सेना पहले से ही तैनात कर दी गई है.


जानकारी के मुताबिक उपद्रवियों ने बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी. ये घटना रात 9 बजकर 5 मिनट पर हुई. फायर सर्विस और सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम के ड्यूटी ऑफिसर फरहादुज्जमान ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फायर सर्विस की 7 इकाइयां आग बुझाने के लिए मौके पर भेजी गईं.

द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक गोपीबाग इलाके में रात करीब 9 बजे आग लगी. रात 10.20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार कई यात्री भारतीय नागरिक थे. पुलिस को संदेह है कि यह आगजनी का मामला है. उपद्रवियों ने ट्रेन में आग लगा दी. ये आग ट्रेन के चार डिब्बों में फैल गई. पुलिस हताहतों और नुकसान का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस को आशंका है कि डिब्बों के अंदर कई और लोग फंसे हो सकते हैं. यह ट्रेन ढाका को बांग्लादेश के सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाह बेनापोल से जोड़ती है.

Share:

Next Post

बुझो तो जाने—आज की पहेली

Sat Jan 6 , 2024
                                                                     6 जनवरी 1. तीन अक्षर का नाम है, आगे से पढ़ो या पीछे से मतलब एक समान है। उत्तर…जहाज 2. कटोरे […]