डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 18 जुलाई को मोतिहारी (Motihari) के दौरे पर जाने वाले हैं. इसको लेकर इलाके में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए बिहार (Bihar) के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार को खुद मोतिहारी पहुंचे हैं. इसी दौरान शुक्रवार को ही एक बड़ी खबर सामने आई. दरअसल, पूर्वी चंपारण जिले (East Champaran District) के रक्सौल क्षेत्र (Raxaul Area) से एक बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi Citizen) को गिरफ्तार किया गया है. ये इलाका नेपाल की सीमा से सटा हुआ है. गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान सैयद इकबाल के रूप में हुई है, जोकि बांग्लादेश के गाउंटी कमीला का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं और उसके भारत आने के मकसद की भी जांच कर रही हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved