इंदौर न्यूज़ (Indore News)

1 मार्च से आधा घंटे पहले खुलेंगी बैंक, बंद होने का समय भी बदला

इंदौर। 1 मार्च से बैंकों (banks) के कामकाज (functioning) के समय में परिवर्तन हो रहा है। अब सुबह साढ़े 10 से लेकर शाम साढ़े 4 बजे तक कार्य समय रहेगा। पहले यह समय सुबह 11 से शाम 5 बजे तक का था। यानी अब आधा घंटा पहले बैंक (bank) खुलेगी और उधर बंद भी आधा घंटा पहले हो जाएगी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (collector Dr. Ilaiyaraaja T) ने कल बैंक अधिकारियों (bank officials) और विभागीय अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक ली, जिसमें यह निर्णय लिया गया और साथ ही स्वरोजगार (self-employed) संबंधित योजनाओं के लक्ष्य 11 मार्च (March) तक पूरा करने के निर्देश भी सभी बैंकों को प्रशासन ने दिए।


इस बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा, रिजर्व बैंक के लीड डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर सचिन सुले, एलडीएम सुनील ढाका, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक नागेश चौरसिया तथा एफएलसी श्री राजू फतेहचंदानी सहित अन्य अधिकारी और बैंक मैनेजर मौजूद थे। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि सभी बैंकों में प्रत्येक शुक्रवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि दिवस मनाया जाये। इस दिन इस योजना के हितग्राहियों की समस्या सुनकर उनका प्राथमिकता से निराकरण करें। इस दिन इस योजना के हितग्राहियों के ऋण वितरण का कार्य भी विशेष रूप से किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऐसे हितग्राही जिन्होंने ऋण लेकर जमा कर दिया है, उन्हें अगली किस्तों का भुगतान स्वत: कर दिया जाये। बैंकों में उन्हें चक्कर नहीं लगवाये जाये। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये कि सभी बैंक मैनेजर्स और बैंक कर्मी हितग्राहियों और ग्राहकों से सदव्यवहार रखें तथा उनसे विनम्रता के साथ व्यवहार करें। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने तथा उनका संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं में प्राथमिकता से ऋण वितरित करें। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बैठक में कहा कि जिले में गठित स्वसहायता समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाये। उन्हें प्रशिक्षण दें। आवश्यकता के अनुसार ऋण दिलाया जाये। उन्होंने कहा समूहों की महिला सदस्यों को उद्यमशीलता तथा दक्षता एवं क्षमता संवर्धन का प्रशिक्षण भी दिलाया जाये। इस दिशा में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों पर विशेष ध्यान दिया जाये। बैठक में इंदौर जिले में वर्ष 2023-24 की संभाव्यता युक्त ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

Share:

Next Post

और डूबे अडानी, एक और डील हाथ से निकली

Thu Feb 23 , 2023
ओरिएंट सीमेंट का सौदा रद्द, गंवाए 6 अरब डॉलर नर्ई दिल्ली।  झटके से अडानी ग्रुप (Adani Group) उभर नहीं पा रहा है। लगातार कई डील उनके हाथों से निकल रही है। इसी कड़ी में अडानी ग्रुप (Adani Group) और ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement) के बीच होने वाली एक और डील रद्द हो गई। इससे पहले […]