खेल

बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप मारिया बार्टोमू ने अपने पद से दिया इस्तीफा

बार्सिलोना। स्पेन के पेशेवर फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप मारिया बार्टोमू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही, वह बोर्ड के अपने सभी पदों से हट गए हैं।

क्लब की आधिकारिक वेबसाइट ने बार्टोमू के हवाले से कहा, “मैं आज अपने इस्तीफे की सूचना देने और बाकी मार्गदर्शक मंडल के बारे में बता रहा हूं। यह मेरे साथी निदेशकों द्वारा एक सुविचारित, शांत, सहमतिपूर्ण और सामूहिक निर्णय है, जो हाल के वर्षों में मेरे साथ वफादार रहे हैं।”

इसके बाद बार्टोमू ने नए अध्यक्ष और बोर्ड को शुभकामनाएं दीं जिन्हें क्लब के सदस्यों द्वारा चुना जाएगा।

उन्होंने कहा, “मैं बस उम्मीद करता हूं कि हम अपने क्लब के प्रदर्शन का आनंद ले सकते हैं, लेकिन अब दूर से। मैं नए अध्यक्ष और बोर्ड को शुभकामनाएं देता हूं, जिसे क्लब के अपने सदस्यों द्वारा चुना जाएगा। जब भी उन्हें मेरे समर्थन की जरूरत होगी मैं उनके पास हमेशा उपलब्ध रहूंगा।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारत से क्या रिश्ता है पाक के विपक्ष का

Wed Oct 28 , 2020
– आर.के. सिन्हा पाकिस्तान के विपक्ष का भारत से भी कोई संबध है? भले इस तरह की बात न हो क्योंकि भारत का किसी अन्य मुल्क के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का इरादा कभी रहा नहीं। पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की खासमखास कैबिनेट मंत्री शिरिन मजारी को यही लगता है। विगत 26 अक्तूबर […]