आचंलिक

पूरे जिले में बासौदा में आए सर्वािधक आवेदन, तैयािरयों को लेकर हुई बैठक आयोजित

  • 2 मई को त्योंदा रोड स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी में होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान

गंजबासौदा। आगामी 2 मई को त्योंदा रोड स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी में होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की तैयारियों को लेकर गुरूवार को एक आवश्यक बैठक तहसील के पटवारी सभागार में आयोजित की गई। जिसमें विधायक, नपाध्यक्ष शशि अनिल यादव, जनपद अध्यक्ष नीतू देवेन्द्र रघुवंशी, एसडीएम विजय राय, एसडीओपी मनोज मिश्रा, नपा सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, मनोज यादव के अलावा शहर के जनप्रतिनिधि और अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। बैठक में आगामी 2 मई को संपन्न होने जा रहे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अब तक आए आवेदनों पर भी चर्चा की गई। एसडीएम विजय राय ने बताया कि जिले में अभी तक सबसे अधिक आवेदन बासौदा क्षेत्र में प्राप्त हुए हैं। नगरपालिका क्षेत्र के 80 और जनपद क्षेत्र के 57 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। 28 अप्रैल आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि रखी हुई है। संभवत: कुछ और आवेदनों की संख्या 28 अप्रैल तक बढ़ सकती है। बैठक में एसडीओपी मनोज मिश्रा ने यातायात व्यवस्था को देखते हुए एसजीएस कॉलेज के प्रांगण में इस आयोजन को कराने का सुझाव भी दिया। एसडीएम विजय राय ने पुलिस एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एसजीएस खेल मैदान का अवलोकन किया, लेकिन मौसम को देखते हुए पुरानी मंडी के प्रांगण को ही उपयुक्त मानकर जगह को चिन्हित कर दिया गया।


सोमवार को एसडीएम द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों की इस आयोजन को लेकर ड्यूटी लगा दी है। नपा सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव ने बताया कि पूरे जिले में सर्वाधिक आवेदन बासौदा ब्लॉक में जमा हुए हैं। उन्होंने इस आयोजन को गरिमापूर्ण मनाने के लिए नपा द्वारा की गई तैयारियों की भी जानकारी दी। आगामी 2 मई के इस आयोजन में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत हितग्राहियों को 49 हजार रुपए की राशि शासन की ओर से नपा द्वारा प्रदान की जाएगी। हालांकि इस आयोजन को विशेष बनाने के लिए बैठक में प्रत्येक जोड़े को उपहार भेंट करने के विषय पर भी चर्चा की गई। जिसमें नगर के भामाशाहों और समाजसेवी संस्थाओं से इस आयोजन में अपनी सहभागिता करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाएगा। इस आयोजन में शामिल होने के लिए दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग आएंगे। जिसको देखते हुए शासकीय योजनाओं के स्टॉल भी कार्यक्रम स्थल पर लगाने के रूपरेखा तैयार की गई है। ताकि यदि कोई पात्र हितग्राही शासकीय योजनाओं का लाभ लेना चाहे तो उसे तुरंत ही लाभांवित किया जा सके।

Share:

Next Post

महाकाल मंदिर के नियमित दर्शनार्थियों ने अभद्रता किए जाने विरोध में दिया धरना

Fri Apr 28 , 2023
90 प्रतिशत हाजिरी की प्रतिबद्धता समाप्त करने के साथ दर्शनों का समय बढ़ाने की मांग की उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में नियमित दर्शनार्थियों के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार के विरोध में नियमित दर्शनार्थी भक्त मंडल ने गुरुवार की शाम मंदिर प्रशासक कार्यालय के बाहर धरना दिया तथा अभद्र व्यवहार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई […]