उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल मंदिर के नियमित दर्शनार्थियों ने अभद्रता किए जाने विरोध में दिया धरना

  • 90 प्रतिशत हाजिरी की प्रतिबद्धता समाप्त करने के साथ दर्शनों का समय बढ़ाने की मांग की

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में नियमित दर्शनार्थियों के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार के विरोध में नियमित दर्शनार्थी भक्त मंडल ने गुरुवार की शाम मंदिर प्रशासक कार्यालय के बाहर धरना दिया तथा अभद्र व्यवहार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उज्जैन के नियमित दर्शनार्थियों को भगवान महाकाल के दर्शन में आ रही समस्याओं को लेकर भक्त मंडल अध्यक्ष रवि राय ने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन नियमित दर्शनार्थियों को दर्शन व्यवस्था प्रात: 6 बजे से 8 बजे एवं शाम 6 से 8 बजे तक का निर्धारित किया गया है लेकिन यही समय श्री महाकालेश्वर मंदिर में आरती का समय होने से प्रतिदिन दर्शनार्थियों को दर्शन का समय कम होता है।


मंदिर प्रशासन के नाम सौंपे ज्ञापन में मांग की कि 90 प्रतिशत हाजिरी की प्रतिबद्धता समाप्त की जाए साथ ही कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे दुव्र्यवहार के खिलाफ ठोस कार्रवाई हो। वहीं श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन दर्शनार्थियों का समय प्रात: 6 बजे से 10 बजे तक एवं शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रवेश दिया जाए। ज्ञापन के दौरान मनीष मनाना, महेंद्र कटियार, अनुदीप गंगवार, पिंकी यादव, दुर्गा यादव, राजा पांचाल, दीपक जोशी, हरीश पाटीदार, बबली मिश्रा, धर्मेन्द्र परिहार, सतीश व्यास, मंजू शर्मा, अलका मिश्रा, उषा परमार, उर्मिला जोशी, रेखा मिश्रा, गायत्री कुशवाह, उषा वर्मा आदि मौजूद रहे।

Share:

Next Post

दवा बाजार की सबसे बड़ी फर्म में आज सुबह आग लगी

Fri Apr 28 , 2023
शहर का सबसे बड़ा दवा बाजार बिना फायर एनओसी के ही संचालित हो रहा था- कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता शॉर्ट सर्किट से जी-फार्मा ट्रेडर्स पूरी तरह जली फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ों ने आग बुझाई सामान और दवाइयों का हुआ नुकसान अभी तक दवा बाजार में फायर एनओसी नहीं उज्जैन। माधव क्लब फ्रीगंज के समीप […]