इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बैटरी से चलने वाली फिरकी, अब अकेले भी उड़ा सकेंगे पतंग

इन्दौर। इंदौर में इस साल ऑटोमैटिक फिरकी भी बाजार में नजर आ रही है। हालांकि, इसे ढंूढने के लिए पतंग प्रेमियों को थोड़़ी मशक्कत करना पड़ सकती है, क्योंकि ये पहली बार ही इंदौर के बाजार में आई है। इंडिया की पहली ऑटोमैटिक फिरकी पहले अहमदाबाद और अन्य शहरों में बिकना शुरू हुई थी।


ये बैटरी से चलती है और अपने आप धागा लपेटने का काम करती है। मशीन की वारंटी के साथ इंदौर के कुछ व्यापारी इसे बेच रहे हैं। सामान्य फिरकी की तरह इसमें भी धागे को रिफिल किया जा सकता है। चायना धागे पर प्रतिबंध और सख्ती के बाद ये फिरकी कॉटन के धागे के साथ मिल रही है। सबसे खास बात ये है कि इंदौर के होलसेल बाजार रानीपुरा के व्यापारियों के पास ये फिरकी उपलब्ध नहीं है। पंतगप्रेमियों को सोशल मीडिया पर ढूंढने पर ये इंदौर के बाजार में मिल जाएगी।

Share:

Next Post

आज सिंधी कॉलोनी में पुलिस बल के साथ मुख्य मार्ग से लेकर गलियों में चलेगा अभियान

Fri Jan 12 , 2024
इंदौर। नगर निगम पिछले कई दिनों से शहरभर के प्रमुख मार्गों पर कब्जेधारियों के खिलाफ अभियान चला रहा है। आज दोपहर बाद यह कार्रवाई पुलिस बल लेकर सिंधी कालोनी के मुख्य मार्ग से लेकर आसपास की गलियों और साधु वासवानी नगर में की जाएगी। उक्त क्षेत्र में भी कई जगह सडक़ों पर सामान फैलाए जाने […]