इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज सिंधी कॉलोनी में पुलिस बल के साथ मुख्य मार्ग से लेकर गलियों में चलेगा अभियान

इंदौर। नगर निगम पिछले कई दिनों से शहरभर के प्रमुख मार्गों पर कब्जेधारियों के खिलाफ अभियान चला रहा है। आज दोपहर बाद यह कार्रवाई पुलिस बल लेकर सिंधी कालोनी के मुख्य मार्ग से लेकर आसपास की गलियों और साधु वासवानी नगर में की जाएगी। उक्त क्षेत्र में भी कई जगह सडक़ों पर सामान फैलाए जाने और कब्जे की शिकायतें निगम अफसरों को मिली हैं। मूसाखेड़ी से सांवरियाधाम तक सडक़ चौड़ीकरण और सडक़ तक फैले हुए कब्जों के लिए चेतावनी देने के बाद वहां कई लोगों ने अपने कब्जे हटाना शुरू कर दिए हैं और ठेले-गुमटी भी हटा लिए गए।


हालांकि इस मार्ग पर नजूल की जमीन पर लगी 100 अवैध दुकानों का मामला उलझन में है और निगम इसकी कार्रवाई प्रशासन की टीम की मदद से ही करने की तैयारी में है। नगर निगम अफसरों के मुताबिक सिंधी कालोनी के मुख्य मार्ग से लेकर आसपास की गलियों और साधु वासवानी नगर में सडक़ तक फैले कब्जों के कारण वाहन चालक से लेकर राहगीर परेशान होते हैं। इस मामले में निगम अफसरों को कई लोगों ने शिकायत भी की थी। निगम अधिकारियों ने रिमूवल अफसरों के साथ क्षेत्र का दौरा किया था तो कई कब्जे पाए गए। कल क्षेत्र में मुनादी के बाद आज दोपहर जूनी इंदौर थाने से पुलिस बल लेकर दोपहर में निगम का अमला कार्रवाई करने क्षेत्र में जाएगा।

Share:

Next Post

ऐसे तैयार हुआ स्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम, 900 जीबी की पीडीएफ फाइलें दस्तावेजों के रूप में भिजवाई

Fri Jan 12 , 2024
56 लाख से ज्यादा फोटो खींचे और पौने 2 करोड़ से ज्यादा मिले सुझाव इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के परिणाम कल घोषित किए गए। अग्निबाण एकमात्र ऐसा अखबार रहा, जिसने गत वर्ष की तरह इस बार भी सर्वे के परिणाम सबसे पहले उजागर कर दिए। इंदौर के साथ इस बार सूरत को भी नम्बर वन का […]