खेल

IPL 2023 : हैदराबाद को 34 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंची गुजरात, गिल ने जड़ा शतक

अहमदाबाद (Ahmedabad)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League (IPL) 2023 के 62वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) को 34 रन से हरा दिया है। इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम (प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम ) बन गई है। इस मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।


अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत फिर खराब रही। टीम ने एक बार फिर पावरप्ले में ही आधी टीम यानी पांच विकेट गंवा दिये। हैदराबाद के लिए हेनरी क्लासेन जुझारूपन दिखाया लेकिन वो नाकाफी रहा। क्लासेन ने 64 रन की पारी खेली। इनके अलावा, भुवनेश्वर कुमार 27 रन, मयंक मार्केंडय 18 रन और एडन मार्कराम 10 रन बना सके। शेष कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सका। गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने चार-चार विकेट लिए, जबकि यश दयाल को एक विकेट मिला।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 188 रन का स्कोर खड़ा किया। गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा। हालांकि शतक बनाने के बाद वो क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिके। गिल ने 58 गेंद पर 101 रन की पारी खेली। उनको भरपूर साथ साई सुदर्शन का मिला, जिन्होंने 47 रन की उम्दा पारी खेली। इन दोनों के अलावा गुजरात का कोई बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सका। टीम के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाये। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पांच सफलता प्राप्त की जबकि मार्को यानसन, फजलाह फारूकी और टी. नटराजन को एक-एक विकेट मिला।

Share:

Next Post

थोक महंगाई दर 34 माह के निचले स्तर पर, अप्रैल में घटकर -0.92 फीसदी पर आई

Tue May 16 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। खुदरा के बाद थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) (Wholesale Price Index (WPI)) पर आधारित महंगाई दर (fall in inflation) में भी गिरावट आई है। अप्रैल में थोक महंगाई दर घटकर 34 माह (Wholesale inflation fell to a 34-month low) के निचले स्तर -0.92 फीसदी (-0.92 percent) पर आ गई है। इससे पहले […]