खेल

WTC Final: इंग्लैंड में टीम इंडिया की ट्रेनिंग को लेकर BCCI ने दी बड़ी जानकारी

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड पहुंच चुकी है। उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ना है। यह मुकाबला 18 से 22 जून तक साउथम्प्टन में खेला जाना है। आईसीसी की ओर से पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टेस्ट को रोचक बनाने के लिए इसे आयोजित किया गया है। 2031 तक आईसीसी टूर्नामेंट के चार और सीजन आयोजित करेगा।

टीम इंडिया 3 जून को इंग्लैंड पहुंची। ऐसे में उसे तीन दिन बाद ही मैदान पर जाकर ट्रेनिंग करने की इजाजत मिलती। खिलाड़ियों को होटल में ही रहना था। बीसीसीआई ने एजेस बाउल मैदान की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि ट्रेनिंग के लिए सबसे सही सेटअप। इससे लग रहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी जल्द ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। टीम इंडिया को 10 दिन क्वारंटाइन में रहना है। इसके बाद ही टीम ग्रुप ट्रेनिंग कर सकेगी। सबसे ज्यादा नजर कप्तान विराट कोहली पर होगी। कोहली अब तक आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 23 जून को एक रिजर्व डे भी रखा गया है। इसका उपयोग तभी होगा जबकि पांच दिन में खेल के पूरे ओवर नहीं हो सकेंगे। इसका फैसला मैच रेफरी करेगा। अगर मैच ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगी। अब तक सिर्फ एक बार 2002 में भारत और श्रीलंका के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में संयुक्त विजेता देखने को मिला था।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। पहला टेस्ट 4 अगस्त से खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 12 अगस्त से, तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से, चौथा टेस्ट 2 सितंबर से और पांचवां और अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से होगा। टीम इंडिया के खिलाड़ी इसके बाद सीधे यूएई जाएंगे। वहां आईपीएल के बचे 31 मुकाबले होने हैं। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के भी मुकाबले यूएई में होने की संभावना है।

Share:

Next Post

डायबिटीज मरीजों के लिए लाभकारी है ये फल: रिसर्च

Sat Jun 5 , 2021
आज के समय में लगभग लोग डायबिटीज की समस्‍या से जूझ रहें रहैं । आपको बता दें कि मेटाबॉलिक डिसॉर्डर के कारण होने वाली बीमारियों (diseases) में सबसे आम लेकिन खतरनाक बीमारी है डायबिटीज। इस बीमारी से ग्रस्त लोगों के रक्त शर्करा का स्तर बढ़ने से मरीजों को कई अन्य स्वास्थ्य (Health) परेशानियों से घिरने […]