बड़ी खबर

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव, कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में हुए भर्ती

नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) कोरोना की चपेट में आ गए हैं। गांगुली की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई थी। सौरव गांगुली को कोरोना टीके के दोनों डोज लग चुके हैं और वह लगातार यात्रा कर रहे थे। उन्हें सोमवार की रात एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका आरटी पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव (RT PCR test positive) आया था। फिलहाल उन्हें कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल (Woodland Hospital) में ले जाया गया है। उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है।


गांगुली को इस साल की शुरुआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल से जुड़ी परेशानियों के बाद उनकी आपात एंजियोप्लास्टी (emergency angioplasty) कराई गई थी। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली (Snehasish Ganguly) भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे। हाल के दिनों सौरव गांगुली लगातार सुर्खियों में रहे हैं। भारत के दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौरे से पहले गांगुली ने विराट कोहली की कप्तानी पर बयान दिया था जिससे भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) में भूचाल आ गया था। टी20 वर्ल्ड कप में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली को अचानक वनडे टीम के कप्तान से हटा दिया गया और रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई।

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बाद में खुलासा किया था कि उन्होंने कोहली से टी20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांगुली के दावे का खंडन कर दिया। विराट कोहली ने कहा कि उन्हें कप्तानी नहीं छोड़ने का कोई अनुरोध नहीं किया गया था। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम के चयन से डेढ़ घंटे पहले उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की सूचना मिली। गांगुली-कोहली विवाद में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) के रवैये को गलत ठहराया।

Share:

Next Post

ट्विटर पर उठी Sunny Leone के गिरफ्तारी की मांग, ‘मधुबन में राधिका’ गाने को हटाने के बाद भी नहीं थम रहा विवाद

Tue Dec 28 , 2021
डेस्क। सनी लियोनी (Sunny Leone) का गाना ‘मधुबन में राधिका नाचे’ (Madhuban Song) रिलीज के बाद से ही विवादों में  है। म्यूजिक कंपनी ‘सारेगामा’ ने रविवार को बताया कि कंपनी अपनी ‘मधुबन’ गाने के लिरिक्स जल्द ही बदल देगी। हालांकि बावजूद इसके इस गाने को लेकर विवाद नहीं थम रहा है। सोशल मीडिया पर सनी […]