इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अपनों की आवाज में भी कोई फोन या मेल कर पैसे मांगे तो रहें सावधान

क्रेडिट कार्ड की तरह अब सायबर ठग आवाज की भी कर रहे हैं कॉपी
इंदौर।   अब तक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिड कार्ड (Debit Card) की कॉपी (Copy) कर लोगों को सायबर ठग (Cyber Thug) अपना शिकार बना रहे थे, लेकिन अब नए तरीके का फ्रॉड ( Fraud) सामने आया है। जिसमें सायबर ठग आप की आवाज (Voice) की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की मदद से कॉपी बना लेते है। फिर आपकी ही आवाज में परिचितों को फोन कर पैसे मांगते हैं। इसका शिकार देश के अलावा विदेश में भी लोग हो रहे हैं।


पुलिस सूत्रों के अनुसार इस फ्रॉड की शुरुआत यूरोप से हुई थी और अब यह देश में भी फैल गई है। हालांकि अभी तक इंदौर में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। फिशिंग कर लोगों से मदद के नाम पर ठगी के तो कई मामले सामने आते रहते है, लेकिन अब सायबर ठग एआई की मदद से आपकी आवाज की हूबहू कॉपी कर लेते हैं। इसके बाद में वे आपके परिचितों और परिवार के लोगों को फोन कर कहते हंै कि मैं दुर्घटना का शिकार हो गया हूं या फिर मेरा पर्स या मोबाइल चोरी हो गया है। मुझे पैसों की आवश्यकता है। मै किसी और के सिस्टम या मोबाइल से बार कोड भेज रहा हूं। इस पर पैसा ट्रांसफर कर दे। कई बार तो ये लोग पत्नी, माता-पिता की आवाज में फोन कर पैसे मांगते है। लोग बिना समझे पैसा ट्रांसफर कर देते है और ठगी का शिकार हो जाते हंै। ऐसी घटनाएं देश में बड़े शहरों में सामने आ रही है। इस संबंध में सायबर सेल एसपी जितेंद्रसिंह का कहना है कि ठग एआई की मदद से आप के आवाज की कॉपी और वहीं तरीका अपनाते है, जिसके चलते परिवार के लोग फंस जाते है और ठगी का शिकार हो जाते है। ऐसा मामला अभी तक इंदौर पुलिस के पास नहीं आया है लेकिन देश में कई लोग इसका शिकार हो गए है। यदि ऐसा कोई फोन आए तो सब से पहले उसे कहे कि फोन काटो मै पैसा भेजता हूं। इसके बाद आप के जिस परिचित के नाम पर पैसा मांगा गया है उसे फोन कर ले। फोन उठाते ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और आप ठगी का शिकार होने से बच जाएंगे।

Share:

Next Post

इंडिगो का सर्वर डाउन, पूरी दुनिया में हजारों उड़ानें घंटों लेट

Sun Aug 6 , 2023
दोपहर से रात तक परेशान हुए यात्री… हंगामा टिकिट बुकिंग, कैंसिलेशन, चेक-इन और बोर्डिंग प्रभावित इंदौर, विकाससिंह राठौर। देश की प्रमुख निजी एयर लाइंस इंडिगो (private airlines indigo) से यात्रा करने वाले यात्रियों को कल पूरी दुनिया में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कंपनी का सर्वर डाउन हो जाने से टिकिट बुकिंग, कैंसिलेशन, चेक-इन […]