बड़ी खबर

कांग्रेस में मंत्री हो, विधायक हो सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


बारां । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस में मंत्री हो, विधायक हो (Be it Ministers or MLAs in Congress) सब बेलगाम हैं (Everyone is Unbridled) और जनता त्रस्त है (Public is Suffering) । आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान के बारां में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आजकल राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा है। इस लाल डायरी के पन्ने जैसे जैसे खुल रहे हैं, वैसे वैसे जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है । इस लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है।


पीएम बोले अवैध खनन के तार किससे जुड़ रहे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है।मैंने कहीं पढ़ा कि कांग्रेस के विधायक ने यहां के मंत्री के लिए कहा है – भाया रे भाया खूब खाया, एक गांव तो पूरा ही खाया । कांग्रेस में मंत्री हो, विधायक हो सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है।कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों और अपराधियों के हवाले कर दिया है। इसलिए आज राजस्थान का बच्चा बच्चा कह रहा है – गहलोत जी कोनी मिले वोट जी।

उन्होंने कहा जब तक भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण नाम के देश के 3 दुश्मन हमारे बीच हैं, तब तक ये संकल्प पूरा होना मुश्किल है।कांग्रेस इन तीन बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है।अब हमारे सामने विकसित भारत का लक्ष्य है।लेकिन राजस्थान की विकसित बनाए बिना भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य अधूरा है।

मोदी ने कहा हां के लोगों से भाजपा का हमेशा से ही खास रिश्ता रहा है।बारां, झालावाड़ क्षेत्र ने भाजपा को राजस्थान के लिए दो-दो मुख्यमंत्री दिए हैं।इस साल हम स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत जी की जन्मशताब्दी मना रहे हैं।मैं उनकी कर्मस्थली पर उन्हें पुनः श्रद्धाजंलि देता हूं।भाजपा सेवा, सुशासन, विकास, गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण की पर्याय है।

Share:

Next Post

रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए MP के 25 लाख से अधिक परिवारों को दिया जाएगा निमंत्रण

Tue Nov 21 , 2023
भोपाल। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Ram Janmabhoomi pilgrimage site) के आह्वान पर अयोध्या (Ayodhya) में आगामी जनवरी में होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Ramlala’s life consecration program) के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से करीब 25 लाख से अधिक परिवारों को निमंत्रण दिया जाएगा। इसके लिए श्री राम मंदिर में पूजित अक्षत (पीले चावल) […]