मध्‍यप्रदेश

एमपी के अनूपपुर में आदिवासी की पिटाई: कमलनाथ बोले- भाजपा आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ (Former CM and PCC Chief of Madhya Pradesh Kamal Nath) ने अनूपपुर आदिवासी पिटाई मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा, आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है। अगर आप आदिवासियों पर अत्याचार रोक नहीं सकते तो कम से कम मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद से इस्तीफा दे दीजिए। [relpsot]

अनूपपुर जिले में एक युवक ने मृतक के साथी की चप्पल से पिटाई करने का वीडियो सामने आया था। पिटाई करने वाला आरोपी भाजपा युवा मोर्चा का नेता बताया जा रहा है। वहीं जब ये मामला सामने आया तो आरोपी का कहना था कि पीड़ित को सदमे से बाहर लाने के लिए उसने ऐसा किया। मामले की जानकारी लगते ही आरोपी नेता पर एससी एसटी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

वहीं इसी मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- शिवराज सिंह आप यह वीभत्स वीडियो देखकर अनदेखा नहीं कर सकते। अनूपपुर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के शव के बगल में भारतीय जनता पार्टी का नेता दूसरे आदिवासी व्यक्ति को चप्पल से पीट रहा है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी, आदिवासी अत्याचार पार्टी बनती जा रही है।

आखिर आप चाहते क्या हैं? जब आप आदिवासियों पर अत्याचार रोक नहीं सकते तो कम से कम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दीजिए। पांव धोने के पाखंड से आपकी क्रूर सत्ता का प्रायश्चित नहीं हो सकता। आपने मध्य प्रदेश को न सिर्फ आदिवासी अत्याचार में नंबर वन बना दिया है, बल्कि अत्याचारों की निर्दयता में भी मध्य प्रदेश को नंबर वन बना दिया है। जिसे देखकर हमारा सिर शर्म से झुक जाता है।

Share:

Next Post

Breaking News: नेता प्रतिपक्ष पर हाईकोर्ट ने लगाया 10 हजार का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

Wed Sep 20 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच (Gwalior Bench of Madhya Pradesh High Court) ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) पर जुर्माना लगाया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन से जुड़ी इलेक्शन पिटिशन मामले में 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। हाईकोर्ट ने डॉक्टर गोविंद सिंह के आवेदन को […]