देश

मधुमक्खी का विष इलाज है इस कैंसर का

हैरी परकिन्स इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड द यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चर ने मधुमक्खी में पाए जाने वाले विष से कैंसर का इलाज का दावा किया है। स्टडी में बताया गया है कि एग्रेसिव ब्रेस्ट कैंसर का इलाज मधुमक्खी के विष सेल्स को कम समय में नष्ट कर देता है। साथ ही शरीर के अन्य स्वस्थ सेल्स को बहुत कम नुकसान पहुंचाता है। रिसर्चर ने कैंसर सेल्स पर 312 मधुमक्खियों के विष की स्टडी की।

डॉ. डफी का कहना है कि विष से एक खास कंसंट्रेशन से कैंसर सेल्स पूरी तरह खत्म हो जाते हैं। डॉ. डफी ने कहा कि विष में पाए जाने वाले मेलिट्टिन को सिंथेटिक तौर पर भी तैयार किया जा सकता है जिसमे एंटीकैंसर गुण मौजूद होते हैं। रिसर्चर ने कहा कि मधुमक्खी का विष बहुत तेजी से कैंसर के सेल्स को नष्ट करता है.

डॉ. डफी ने यह भी जांच की है कि क्या मौजूदा कीमोथेरेपी के साथ मेलिट्टिन का इस्तेमाल किया जिसका सकारात्मक परिणाम मिला।

Share:

Next Post

भारतीय सेना का ख़ुफ़िया हतियार है विकास रेजिमेंट

Wed Sep 2 , 2020
नई दिल्ली। 29 अगस्त की रात को भारतीय सेना की स्पेशल फ्रंटियर फोर्स की विकास रेजिमेंट के आगे चीनी सैनिक टिक नहीं सकी। ये एक ऐसी फोर्स है जो चीन बॉर्डर पर खुफिया मिलिट्री ऑपरेशन्स को अंजाम देती है। इस फोर्स की खास बात ये है कि इसमें भारत में रह रहे तिब्बती मूल के […]