खेल

IPL 14 से पहले टीमों के सामनें आई नई मुसीबत, निपटारा करने में जुटी टीमें

 

नई दिल्‍ली । आईपीएल 2021 (IPL2021) शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का वक्‍त रह गया है. इस बीच टीमों के लिए एक नई मुसीबत सामने आ गई है. जल्‍द से जल्‍द इसका निपटारा करने में टीमें लगी हुई हैं. सबसे ज्‍यादा मुश्‍किल कोलकाता नाइटराइडर्स यानी केकेआर (KKR) और पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के लिए है. माना जा रहा है कि एक से दो दिन के भीतर भीतर इस समाधान खोज लिया जाएगा. आईपीएल 2021 फेज टू का पहला मैच 19 सितंबर को होगा और टीमों ने इसके लिए यूएई जाना शुरू भी कर दिया है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (CSK) की टीम यूएई पहुंच चुकी हैं, बाकी टीमों भी जल्‍द से जल्‍द यूएई (UAE) पहुंचने वाली हैं, इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. 

आईपीएल 14 के दूसरे चरण से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने ये करीब करीब तय करवा लिया था कि आईपीएल उन सभी देशों खिलाड़ी खेलें, जो फेज वन में खेल रहे थे. सभी क्रिकेट बोर्ड से बात कर बीसीसीआई ने सभी को राजी भी कर लिया था. लेकिन इसके बाद भी कुछ खिलाड़ियों ने अपने अपने कारणों से आईपीएल खेलने से मना कर दिया है. ऐसे में टीमों को उनके रिप्‍लेसमेंट खोजने हैं. केकेआर के लिए खेलने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल के पहले चरण में खेल रहे थे, लेकिन वे अब नहीं खेलेंगे. बताया जाता है कि आईपीएल के ही दौरान वे पिता बनने वाले हैं, इसलिए वे आईपीएल का हिस्‍सा नहीं होंगे. कोलकाता नाइटराइडर्स ने पैट कमिंस को आईपीएल 2020 से पहले ऑक्‍शन में महंगे दामों पर खरीदा था, वे आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं. अब उनकी जगह कौन लेगा, ये अभी तक तय नहीं है. जल्‍द ही केकेआर को पैट कमिंस का रिप्‍लेसमेंट खोजना होगा. 

दूसरी ओर पंजाब किंग्‍स के भी दो खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने के लिए आने से मना कर दिया है. ये हैं रिले मेरेडिथ और झाय रिचर्डसन. इन दोनों खिलाड़ियों को पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल 2021 से पहले ही महंगे दामों पर अपने साथ किया था. हालांकि ये दोनों खिलाड़ी पहले चरण के सभी मैचों में नहीं खेल पाए थे, वहीं इनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था. लेकिन अब इन दोनों के न खेलने से टीम को नया ऑप्‍शन खोजना पड़ रहा है. हालांकि बीसीसीआई ने सभी टीमों से पहले ही कहा था कि वे 20 अगस्‍त तक अपनी पूरी टीम की जानकारी दे दें. साथ ही रिप्‍लेस किए गए खिलाड़ियों की सूची भी उपलब्‍ध करा दें, ताकि तैयारियों को आगे बढ़ाया जा सके. अब ये समय सीमा समाप्‍त हो गई है, लेकिन कुछ टीमों के साथ दिक्‍कत पेश आ रही है. टीमों की कोशिश है कि जल्‍द से जल्‍द खिलाड़ियों को फाइनल किया जाए. खिलाड़ियों की लिस्‍ट पूरी सामने आने के बाद ही खिलाड़ियों और बाकी स्‍टॉफ की पूरी टीम यूएई के लिए रवाना होगी. 

Share:

Next Post

सरकार गठन की तैयारी कर रहा तालिबान, 20 राज्यों के पूर्व गवर्नरों से मिलेगा बरादर

Mon Aug 23 , 2021
काबुल। तालिबान नेताओं (Talibani Leaders) ने काबुल पर नियंत्रण( Control in Kabul) बनाने के बाद नई सरकार के गठन (formation of new government) की कवायद तेज कर दी है। तालिबान(Taliban) का राजनीतिक प्रमुख और नंबर दो नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर (Mullah Abdul Ghani Baradar) इसके लिए 20 राज्यों के पूर्व गवर्नरों से मिलने जा […]