बड़ी खबर

हरियाणा में दो नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव से पहले 133 सरपंच, 17158 पंच निर्विरोध चुने गए


नई दिल्ली । हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त (Haryana State Election Commissioner) धनपत सिंह (Dhanpat Singh) ने बताया कि दो नवंबर को होने वाले (To be Held on November 2) पंचायत चुनावों से पहले (Before the Panchayat Elections) नौ जिलों में (In Nine Districts) 133 सरपंचों और 17158 पंचों (133 Sarpanch and 17158 Panch) को सर्वसम्मति से (Unanimously) निर्विरोध चुना गया (Were Elected Unopposed) ।


 

राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पंचकूला में सर्वसम्मति से निर्वाचित पंचों की सूची में 8,708 पुरुष और 8,450 महिलाएं हैं। वहीं पंचों के 25,968 पदों के लिए 39,619 नामांकन दाखिल किए गए थे और अब 16,832 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें 9,593 पुरुष और 7,239 महिला उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 133 सरपंच सर्वसम्मति से चुने गए, जिनमें 74 पुरुष और 59 महिलाएं हैं। जब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के भाषण से अमित शाह नाराज हो गए।

नौ जिलों की जिला परिषद और पंचायत समितियों के सदस्यों के चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि इन नौ जिलों की ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों के लिए दो नवंबर को मतदान होगा। तीन चरणों में होने वाले चुनावों में पहले चरण में नौ जिलों में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकुला, पानीपत और यमुनानगर में मतदान होना है। धनपत सिंह ने आगे बताया कि नौ और जिलों में दूसरे चरण का मतदान 9 और 12 नवंबर को होगा, जबकि अंतिम चरण का मतदान 22 और 25 नवंबर को होगा। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में हिसार, फतेहाबाद, पलवल और फरीदाबाद में मतदान होगा। धनपत सिंह ने कहा कि जिला परिषद और प्रखंड समिति के सदस्यों के लिए 22 नवंबर को मतदान होगा और 25 नवंबर को सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान होगा।

 

पहले चरण में 2,607 पंचायतों में से 17597 उम्मीदवारों ने सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया और अब 11,391 उम्मीदवार मैदान में हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इनमें 6,044 पुरुष और 5,347 महिलाएं शामिल हैं। धनपत सिंह ने कहा कि पंचायत समितियों के लिए सर्वसम्मति से 56 उम्मीदवार चुने गए हैं, जिनमें 25 पुरुष और 31 महिलाएं शामिल हैं। पंचायत समिति सदस्यों के 1,278 पदों के लिए 3,540 पुरुषों और 2,596 महिलाओं सहित कुल 6,136 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

धनपत सिंह ने कहा कि जिला परिषद सदस्य के 175 पदों के लिए 1,590 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया और अब 1,254 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिला परिषद के लिए 717 पुरुष और 537 महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण में पंच, सरपंच और सदस्य, पंचायत समिति और जिला परिषद के पदों के लिए 34,371 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 19,175 पुरुष और 15,196 महिलाएं हैं।

Share:

Next Post

बिहार के सबसे गरीब आरजेडी विधायक की आंखों में आंसू आ गए नए सरकारी घर की चाबी पाकर

Sat Oct 29 , 2022
पटना । बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के सबसे गरीब आरजेडी विधायक (Poorest RJD MLA) रामवृक्ष सदा खगड़िया (Ramvriksha Sada Khagadia)को पटना में (In Patna) तीन मंजिला सरकारी आवास की चाबी (Key of Three-storey Government Residence) जब 26 अक्टूबर को नीतीश कुमार ने दी (Nitish Kumar Gave) तो उनकी आंखों में आंसू आ गए (Tears in […]