विदेश

बेल्जियम: महज 11 साल के बच्चे ने हासिल की फिजिक्स में स्नातक की डिग्री, दुनिया का दूसरा सबसे कम उम्र का ग्रेजुएट बना

 

 

नई दिल्ली। 11 साल का लॉरेंट सिमंस (Laurent Simons) ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने में केवल एक वर्ष का समय लिया, जिसमें आमतौर पर कम से कम तीन वर्ष लगते हैं. बेल्जियम (Belgium) के तटीय शहर ओस्टेंड के एक बच्चे लॉरेंट सिमंस (Laurent Simons) ने हाल ही में एंटवर्प विश्वविद्यालय (University of Antwerp) से फिजिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की है, जिससे वह दुनिया का दूसरा सबसे कम उम्र का ग्रेजुएट बन गया है.

एक साल में फिजिक्स में ग्रेजुएट

ग्यारह वर्षीय सिमंस ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने में केवल एक वर्ष का समय लिया, जिसमें आमतौर पर कम से कम तीन वर्ष लगते हैं. डच की डेली अखबार डी टेलीग्राफ (De Telegraaf) के साथ बातचीत में सिमंस ने कहा कि मुझे वास्तव में परवाह नहीं है कि मैं सबसे छोटा हूं. यह सब मेरे लिए जानकारी प्राप्त करने के बारे में है. अमरता ही मेरा लक्ष्य है.


इस लक्ष्य को करना चाहता है हासिल

सिमंस ने कहा, ‘शरीर के अंगों को मेकैनिकल पार्ट्स से बदलने के मेरे लक्ष्य में यह पहला पजल पीस है. मैं मेकैनिकल पार्ट्स के साथ जितना संभव हो उतने शरीर के अंगों को बदलने में सक्षम होना चाहता हूं. मैंने वहां पहुंचने के लिए एक रास्ता निकाला है. आप इसे एक बड़ी पहेली के रूप में देख सकते हैं. क्वांटम फिजिक्स है पजल का पहला टुकड़ा.’

8 साल की उम्र में की थी हाई स्कूल

उस पजल को हल करने के लिए उन्होंने कहा, ‘मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रोफेसरों के साथ काम करना चाहता हूं, उनके दिमाग के अंदर देखना चाहता हूं और पता लगाना चाहता हूं कि वे कैसा सोचते हैं.’ सिमंस ने अपनी हाई स्कूल की शिक्षा सिर्फ 1.5 साल में पूरी की और आठ साल की उम्र में हाई स्कूल डिप्लोमा हासिल किया.

Share:

Next Post

जल्द लांच कर सकती है Maruti Dzire में CNG कार

Fri Jul 9 , 2021
नई दिल्‍ली। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आए दिन इजाफा हो रहा है जिससे लोग अपने वाहन चलाने में भी कतराने लगे हैं, हालांकि सीएनजी कारें थोड़ा राहत दे रही हैं। यही कारण है कि धीरे-धीरे CNG कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki एक बार […]