जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

बैतूलः अवैध गर्भपात मामले में महिला डॉक्टर सहित चार गिरफ्तार

बैतूल। एक नाबालिग 15 वर्षीय छात्रा (minor 15 year old girl) के साथ कोचिंग संचालक (Coaching Director) द्वारा दुष्कृत्य करने और छात्रा के गर्भवती (misbehaving and getting pregnant) हो जाने के बाद उसका अवैध गर्भपात (illegal abortion) कराया गया। इसकी सूचना पर पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्यवाही की। पुलिस ने नगर के लिंक रोड स्थित करूणा अस्पताल पर छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध गर्भपात करने के आरोप में अस्पताल की संचालिका समेत चार को गिरफ्तार किया है।


पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि नाबालिग से दुष्कृत्य करने वाले आरोपित प्रकाश भोजेकर एवं गर्भपात कराने में सहयोग करने वाले आरोपित के माता-पिता सहित गर्भपात करने वाली डॉक्टर वंदना कापसे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस को कालर ने दी सूचना
पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि आमला स्थित एक कोचिंग संचालक द्वारा उसकी कोचिंग में पढऩे वाली छात्रा के साथ दुष्कृत्य कर गर्भवती करने और उसके बाद गर्भपात कराने की सूचना एक अज्ञात कॉलर ने पुलिस को दी। सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच-पड़ताल की गई तो पाया गया कि छात्रा के साथ 16 अक्टूबर 2021 को कोचिंग संचालक प्रकाश भोजेकर द्वारा छात्रा के साथ दुराचार किया गया था। पांच मार्च को उसके गर्भवती होने की जानकारी मिली। इसके बाद करुणा अस्पताल बैतूल में 22 मार्च 2022 को नाबालिग का गर्भपात कराया गया।

करुणा अस्पताल में मारा पुलिस ने छापा
अज्ञात कॉलर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने मुलताई एसडीओपी नम्रता सौंधिया के नेतृत्व में टीम गठित कर बुधवार को करूणा अस्पताल में छापामार कार्यवाही के निर्देश दिए थे। महिला सेल प्रभारी पल्लवी गौर, महिला थाना प्रभारी संध्या सक्सेना सहित महिला सबइंस्पेक्टरों की टीम ने करूणा अस्पताल में छापामार कार्यवाही कर दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने के साथ ही अस्पताल की संचालक डॉ. वंदना से पूछताछ की गई। जिसमें नाबालिग छात्रा के 5 माह के गर्भवती होने पर 22 मार्च 2022 को करूणा अस्पताल में गर्भपात करवाना पाया गया। इस दौरान छात्रा अस्पताल में भर्ती भी रही। आरोपित प्रकाश भोजेकर एवं उसके माता-पिता नाबालिग छात्रा को गर्भपात करवाने के लिए करूणा अस्पताल लेकर पहुंचे थे।

गर्भपात करने से वरूड़ के डॉक्टरों ने कर दिया था इंकार
पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि दुराचार के बाद गर्भवती हुई छात्रा का गर्भपात कराने के लिए आरोपित उसे लेकर वरूड़ महाराष्ट्र गए थे, लेकिन वरूड़ के चिकित्सकों ने गर्भपात करने से इंकार कर दिया था। वरूड़ के चिकित्सकों ने साफ तौर पर कहा था कि नाबालिग के गर्भवती होने के मामले की एफआईआर होने के बाद ही वे विधि सम्मत तरीके से ही कार्य करेंगे।

आरोपितों से पूछताछ जारी
नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार कर उसे गर्भवती करने और गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने दुराचार करने वाले कोचिंग संचालक प्रकाश भोजकर (26), गर्भपात करने वाली करूणा अस्पताल की संचालित डॉ. वंदना कापसे एवं गर्भपात कराने वाले सहयोग करने वाले आरोपित के माता-पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

अस्पताल में छापामार कार्यवाही से मचा हड़कम्प
पुलिस द्वारा करूणा अस्पताल पर की गई कार्यवाही से हड़कम्प मचा हुआ है। इस मामले में एसडीओपी मुलताई नम्रता सौंधिया ने बताया कि अस्पताल को सील करने सहित अन्य कार्यवाही के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। इधर इस मामले में सीएमएचओ डॉ. एके तिवारी का कहना है कि उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों के जो भी निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

विदेश नीतिः कुछ कमी, कुछ बढ़त

Thu Mar 31 , 2022
– डा. वेदप्रताप वैदिक ऐसा लगता है कि तुर्की में चल रहा रूस-यूक्रेन संवाद शीघ्र ही उनका युद्ध बंद करवा देगा लेकिन इस मौके पर भारतीय विदेश नीति की कमजोरी साफ़-साफ़ उभरकर सामने आ रही है। जो काम भारत को करना चाहिए था, वह तुर्की कर रहा है। यह ठीक है कि तुर्की के अमेरिका […]