टेक्‍नोलॉजी

गूगल प्ले स्‍टोर से अचानक गायब हुआ BGMI, क्या PUBG की तरह बैन होगा यह गेम ?

नई दिल्ली । बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप से अचानक से गायब हो गया है। BGMI के स्टोर से गायब होने से गेम प्लेयर परेशान हो गए हैं और ट्विटर BGMI हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि 2020 में पबजी (pubg) को बैन किए जाने के बाद BGMI को पबजी के नए अवतार के रूप में लॉन्च किया गया है।

BGMI को स्टोर से हटाने के लिए कोई चेतावनी भी नहीं दी गई थी। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया(Battlegrounds Mobile India) के प्ले-स्टोर से हटाए जाने को लेकर Google ने बयान जारी किया है। गूगल ने कहा है कि सरकार के आदेश के बाद बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को उसने अपने एप स्टोर से हटाया है। कई लोगों का यह भी कहना है कि हाल ही में गेम को लेकर हुईं कुछ घटनाओं के कारण एप को बैन किया गया है।


समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार Google के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को हटाना एक सरकारी आदेश का पालन करना था, हालांकि एप को हटाने का निर्देश क्यों दिया गया। इस संबंध में फिलहाल विस्तार से जानकारी उपलब्ध नहीं है।

गौरतलब है कि इस गेम को डेवलप करने वाली कंपनी क्राफ्टोन ने भारत में बीजीएमआई की लॉन्चिंग से पहले चाइनीज कंपनी से अपना संबंध भी तोड़ लिया था और कहा था कि भारतीय यूजर्स का डाटा भारत में ही स्टोर होगा और यूजर्स की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाएगा। कंपनी ने भारत में इस गेम के लिए 100 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है। इसके यूजर्स की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।

Share:

Next Post

'जो आग से खेलेगा, वो खुद जलेगा', चीन ने बाइडेन को दी खुली चेतावनी

Fri Jul 29 , 2022
वाशिंगटन: ताइवन को लेकर चीन और अमेरिका आमने-सामने आ गए हैं. गुरुवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने खुलेआम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को चेतावनी दी और यहां तक कह दिया कि जो ‘जो आग से खेलेगा, वो खुद जलेगा.’ इस तरह चीन ने ताइवन को लेकर अपना रुख भी स्पष्ट कर दिया है. बाइडेन […]