देश

भगवंत मान ने दिन-रात शराब पीने के आरोप पर दी सफाई, बोले- लोहे के नहीं बने मेरे लिवर

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिन-रात शराब पीने (drink wine) के आरोपों से घिरे पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि अगर मैं 12 साल से लगातार शराब पीता रहता तो क्या अभी तक जिंदा रहता? उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक लगातार ड्रिंक करने के बाद कोई सही-सलामत रह सकता है। इतना ही नहीं, भगवंत मान ने यहां तक पूछ लिया कि क्या मेरे लिवर लोहे के बने हुए हैं?


टीवी कार्यक्रम में कही बात
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जब विपक्षी नेताओं को कुछ नहीं मिलता तो वह यही बातें करने लगते हैं कि मैं हमेशा शराब पीता हूं। मान टीवी के एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं सुबह छह बजे उठते ही पहली फाइल मांगता है। इस तरह डेढ़ साल में ही मैंने उतना काम कर दिखाया, जितना बीते 70 साल में नहीं हुआ था। गौरतलब है कि भगवंत मान ने जनवरी 2019 में एक रैली के दौरान अपनी मां और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल के सामने शराब छोड़ने की कसम खाई थी।

लगा है शराबी होने का ठप्पा
हालांकि इसके बावजूद उनके ऊपर से शराबी होने का ठप्पा हटा नहीं है। विपक्ष का आरोप है कि बीते साल जर्मनी दौरे पर मान ने इतनी शराब पी ली थी कि उन्हें प्लेन पर से उतार दिया गया था। आरोप के मुताबिक वह इस कदर नशे में थे कि चल भी नहीं पा रहे थे। इतना ही नहीं, कहा तो यह भी जाता है कि उनके चलते ही वह फ्लाइट भी लेट हो गई थी। बाद में आम आदमी पार्टी ने सभी आरोपों को झूठा बताया था। इसके अलावा भी कई मामले हैं, जब भगवंत मान पर संसद भवन, अंतिम संस्कार और गुरुद्वारा में शराब पीने के आरोप लगे हैं।

Share:

Next Post

भारत को हराना हमारे लिए वर्ल्ड कप जीतने जैसा नहीं: मोहम्मद रिजवान

Mon Jun 19 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच जब भी कोई क्रिकेट मैच (cricket match) होता है तो उससे बड़ा कोई मुकाबला नहीं होता। अगर ये मैच वर्ल्ड कप (match world cup) में खेला जाए तो फिर कहने ही क्या। पूरी कायनात इस मैच को देखने को लिए थम जाती है। वर्ल्ड […]