बड़ी खबर

भागवत का चीन पर निशाना, बोले सहम गया है ड्रैगन

नागपुर। आज पूरे देश में दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हेडक्वॉर्टर नागपुर (Nagpur) में शस्त्र पूजा (RSS Dussehra Shastra Puja) की गई। संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने अपने संबोधन में देश के कई महप्तवपूर्ण बातों पर ध्यान आकर्षित किया। भागवत ने चीन मामले पर पीएम मोदी की पीठ ठोकी साथ में भागवत ने चीन के दोगुले रवैये से आगाह भी कराया।

भागवत ने कहा कोरोना महामारी में चीन का नाम आता है। पता नहीं क्या है। शंकाएं हैं। लेकन चीन इस समय में अपने और सामरिक बल के अभिमान में हमारी सीमाओं का जो अतिक्रमण किया और जिस प्रकार किया और कर रहा है पूरी दुनिया के साथ, यह पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट है।

आरएसएस चीफ ने कहा, ‘चीन के विस्तारवादी स्वभाव को सब जानते हैं। इस बार उसने एक साथ ताइवान, वियतनाम, अमेरिका, जापाना और भारत के साथ-साथ झगड़ा मोल लिया। लेकिन इस बार अंतर है। इस बार भारत ने उसकी जो प्रतिक्रिया दी, उसके कारण वह सहम गया। उसको धक्का मिला। क्योंकि भारत तन के खड़ा हो गया। भारत की सेना ने अपनी वीरता का परिचय दिया, भारत के नागरिकों ने अपनी देशभक्ति का परिचय दिया।’

नागपुर में आरएसएस हेडक्वार्टर में अपने संबोधन पर सर संघ संचालक मोहन भागवत ने कहा कि सामरिक और आर्थिक दृष्टि से वह ठिठिक जाए इतना धक्का तो उसे मिला है। इसके कारण दुनिया के बाकी देशों ने भी चीन को अब डांटना शुरू किया है। उसके सामने खड़ा होना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि इसके कारण अब और सजग रहने की जरूरत है। क्योंकि जो नहीं सोचा था, वह परिस्थिति उसके सामने खड़ी हो गई है। उसकी प्रतिक्रिया में वह क्या करेगा, पता नहीं। इसका उपाय सावधानी और सामरिक तैयारी है। सामरिक, आर्थिक और कूटनीतिक में हमें चीन से बड़ा होना पड़ेगा। हमको यह करते रहना पड़ेगा, ऐसा करेंगो तो ही चीन को रोक पाएंगे।

Share:

Next Post

देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी राजनाथ और जावडेकर ने

Sun Oct 25 , 2020
नयी दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Information Broadcasting Minister Prakash Javadekar ) ने रविवार को सभी देशवासियों को विजयादशमी पर्व (Vijayadashami festival) की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पाप जलेगा ,पुण्य जीतेगा, बुराई हारेगी, अच्छाई जीतेगी। विजयादशमी पर्व पर आयोजित शस्त्रपूजन समारोह में […]