बड़ी खबर

जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी भजनलाल शर्मा सरकार – सचिन पायलट


दौसा । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (Congress Generral Secretary) सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर (To the Expectations of the Public) भजनलाल शर्मा सरकार (Bhajan Lal Sharma Government) खरी नहीं उतरी (Did Not Live Up) । आज दौसा पहुंचे सचिन पायलट का कलेक्ट्रेट चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। दिल्ली से जयपुर जाते समय पायलट कुछ देर यहां ठहरे थे।


इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि देश का किसान, युवा और जनता कांग्रेस के साथ है। उन्होंने कहा कि उप चुनाव में कांग्रेस की जीत इस बात का प्रमाण है। चुनाव के प्रचार के दौरान ही लग रहा था कि जनता कांग्रेस के साथ है। सरकार को सावधान करने का मन बना चुकी है।

सचिन ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में सरकार बनने के बाद क्या किया? यह सब जानते हैं। भाजपा सरकार ने नौकरी खत्म की, योजनाओं के नाम बदले। पहले सरकार बनाने में समय लगा। मंत्रिमंडल तय करने में समय लगा और विभागों का बंटवारा करने में समय लगा। जिस उम्मीद से जनता ने वोट दिया सरकार उसे पूरा करने में कामयाब नहीं हुई है। अब उप चुनाव का परिणाम बताता है कि अब भी जनता कांग्रेस के साथ है।

सचिन पायलट का स्वागत करने वालों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामजीलाल ओड़, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा, उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा, प्रवक्ता उमाशंकर मीणा, हुकम सिंह अवाना, हेमराज अवाना, मुकेश राणा, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रुक्मणी गुप्ता आदि थे।

Share:

Next Post

दिल्ली में मंगलवार की सुबह ठंडी और धुंध भरी रही - आईएमडी

Tue Jan 9 , 2024
नई दिल्ली । भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में (In Delhi) मंगलवार की सुबह (Tuesday Morning) ठंडी और धुंध भरी रही (Was Cold and Foggy) । न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से एक डिग्री अधिक है और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। आईएमडी ने आगे भविष्यवाणी […]