भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नवमीं पर आज कई जगह आयोजित हुए भंडारे

  • सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोग हुए शामिल

भोपाल। आज राजधानी में नवरात्र के समापन पर हवन, कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों ने प्रसादी ग्रहण करने पहुंच रहे हैं। ज्योतिषाचार्य विनोद रावत और पंडित रजनीश बगवार ने बताया कि सर्वार्थसिद्धि-रवियोग में सिद्धिदात्री दुर्गा महानवमी पर्व मनाया जा रहा है। आज नवमी के समापन के साथ ही कई प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला रात से ही शुरू हो जाएगा।

मंदिरों में लगा रहा भक्तों का तांता
नवमी पर आज मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। देवी दरबारों में आस्था व भक्ति का संगम दिखाई दिया। ब्रह्म मुहूर्त से ही कफ्र्यू वाली माता के मंदिर, काली मंदिर तलैया व टीटी नगर स्थित माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़े लगी थी। अशोका गार्डन स्थित दुर्गा धाम नौ माताओं की मंदिर में महाआरती की गई। गुफा मंदिर, बिड़ला मंदिर तथा श्री बड़वाले महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।

Share:

Next Post

शाम से शुरू होगा प्रतिमा विसर्जन का क्रम

Sun Oct 25 , 2020
एसपी व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने किया विसर्जन घाट का निरीक्षण संत नगर। उपनगर के सीहोर नाका स्थित विसर्जन घाट का शनिवार को पुलिस अधीक्षक ( उत्तर) मुकेश श्रीवास्तव ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने इस अवसर पर अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान घाट पर ज्यादा भीड़ जमा ना […]