बड़ी खबर

आखिरी चरण पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा, जयराम रमेश बोले- कल तापी-सूरत से होगी यात्रा की शुरुआत

मुंबई। कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) अब अपनी अंतिम चरण पर है। मणिपुर से 14 जनवरी को शुरू हुई इय यात्रा का समापन 17 मार्च को मुंबई में होगा। आज इस यात्रा का 56वां दिन है। इस पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कुछ जानकारी दी है।


मीडिया से बात करते हुए जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, “भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 56वां दिन है। यह छोटा उदेयपुर, भरुच, नर्मदा और सूरत जिलों को कवर करेगा। कल तापी और सूरत जिले से यात्रा की शुरूआत होगी।”

Share:

Next Post

वॉर्सेस्टरशायर के पूर्व खिलाड़ी, प्रशासक और बैट निर्माता डंकन फर्नले का निधन

Sat Mar 9 , 2024
वॉर्सेस्टरशायर (Worcestershire)। वॉर्सेस्टरशायर के पूर्व खिलाड़ी (former Worcestershire player), प्रशासक और बैट निर्माता (administrator and bat manufacturer) डंकन फर्नले (Duncan Fearnley) का शुक्रवार को 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। मूल रूप से पुडसे के रहने वाले फर्नले, यॉर्कशायर सेकंड्स में अपना करियर शुरू करने के बाद 1960 में वॉर्सेस्टरशायर चले गए, […]