इंदौर न्यूज़ (Indore News) धर्म-ज्‍योतिष

भए प्रगट कृपाला दीन दयाला, जन्मे कौशल्यानंदन

  • 12 बजते ही श्रीराम जन्मोत्सव पर गूंजे घंटे-घडियाल, धूमधाम से हुई महाआरती, पूरे शहर में छाया उल्लास

इंदौर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी पर्व आज पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। जैसे ही दोपहर में घड़ी में 12 बजे तो शहर के राम मंदिरों में घंटियों का नाद और शखों की ध्वनि के बीच भए प्रगट कृपाला दीन दयाला और जय-जय श्रीराम के जयकारे सुनाई देने लगे। धूमधाम से महाआरती की गई।

गीता भवन, राम-जानकी मंदिर गोराकुंड, श्रीराम मंदिर मल्हारगंज, रणजीत हनुमान मंदिर, वीर अलीजा हनुमान मंदिर, पंचकुइया प्राचीन राम मंदिर, खजराना, राजेंद्र नगर, रघुवंशी कालोनी राम मंदिर, पंत वैद्य कालोनी राम मंदिर, निराला राम मंदिर कनाडिय़ा सहित शहरभर के राम मंदिरों में धूमधाम से रामनवमी मनाई गई। भगवान राम के जन्म की घड़ी दोपहर 12 बजे जैसे ही आई वैसे ही मंदिरोंं में शंख-ध्वनि और घंटे-घडिय़ाल गंूजने लगे। इस दौरान जन्म आरती और बधाई गीत भी गाए गए। भक्तों ने श्रीरामचंद्र कृपालु भजमन… का मंगल गान भी सामूहिक रूप से किया। पंजीरी, खिचड़ी और छाछ का प्रसाद बांटा गया। कहीं फूलबंगला सजाया गया तो कहीं भगवान को नवीन वस्त्र धारण कराए गए। राम दरबार को फूलों से सजाया गया था। गीता भवन पर हुई महाआरती में सैकड़ों भक्त उपस्थित थे। राम मंदिर राजेंद्र नगर में भगवान राम का विधि-विधान से पूजन व अभिषेक किया गया। भगवान की मूर्तियों का फूलों से आकर्षक शृंगार किया गया। इस बार चैत्र मास की नवरात्रि में पूरे 9 दिनों तक देवी मंदिरों में रौनक रही और आज भी नवमी पर हजारों की तादाद में भक्त दर्शन करने पहुंचे।

शुभ रवि योग में मनाई गई श्रीराम नवमी
चैत्र नवरात्र में शक्ति की उपासना के बाद आज नवरात्र के नौवें दिन धूमधाम के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम का जन्मोत्सव शुभ रवि योग में मनाया गया। ज्योतिष शास्त्र में रवि योग को बहुत शुभ माना गया है। इस योग में सूर्य का प्रभाव होने से सभी तरह के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। रवि योग में धर्म-कर्म करने के साथ पूजा-पाठ भी की जाए तो सुख-समृद्धि आती है, साथ ही मान-सम्मान भी प्राप्त होता है।
उत्साह से शहर में निकलेंगी श्रीराम रथयात्राएं
पंचकुइया श्रीराम मंदिर से महामंडलेश्वर रामगोपाल दास के सान्निध्य में शाम 4 बजे रथयात्रा निकाली जाएगी। प्रमोद जोशी व शांतिलाल जांगिड़ ने बताया कि पूरे मार्ग में फूल बरसाए जाएंगे, वहीं रघुवंशी समाज के तत्वावधान में आज दोपहर में श्रीराम रथयात्रा निकाली जाएगी। अभिषेक रघुवंशी ने बताया कि बड़ी संख्या में समाजजन भागीदारी करेंगे। वेंकटेश देवस्थान से जप परिक्रमा निकलेगी।

Share:

Next Post

स्नेहलतागंज के फ्लैट में चल रहा था आईपीएल का सट्टा

Wed Apr 17 , 2024
दो आरोपी गिरफ्तार, सात मोबाइल फोन, लैपटॉप जब्त इंदौर। क्राइम ब्रांच और एमजी रोड पुलिस ने कल देर रात स्नेहलतागंज के एक फ्लैट में आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खाते दो लोगों को गिरफ्तार किया। इनसे सात मोबाइल और लाखों का हिसाब मिला है। एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि […]