इंदौर न्यूज़ (Indore News) क्राइम

बैंक गार्ड कर रहा था गांजे की तस्करी

  • नारकोटिक्स विंग ने छापा मारकर सवा दो लाख का गांजा जब्त किया

इंदौर। नारकोटिक्स विंग की इंदौर इकाई ने कल रात गौरीनगर क्षेत्र में एक बैंक गार्ड के घर छापामार कार्रवाई करते हुए करीब दो लाख से अधिक का गांजा जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार एडिशनल एसपी (नारकोटिक्स) हेमलता अग्रवाल ने बताया कि खबर मिली थी कि गौरीनगर सरकारी स्कूल के पास बैंक गार्ड अवैध रूप से गांजा बेचने का कारोबार कर रहा है। इस पर डीएसपी संतोष हाड़ा और टीआई ज्योत्सना यादव ने एक टीम मौके पर भेजी। टीम ने कार्रवाई करते हुए वहां से 11 किलो से अधिक गांजा, जिसकी कीमत 2 लाख 24 हजार रुपए है, जब्त किया। इस सिलसिले में पुलिस ने बैंक गार्ड जितेंद्र पिता ओमप्रकाश शर्मा (45) को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। एएसपी ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए डीआईजी महेश जैन के निर्देशन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कुछ और तस्करों के बारे में भी जानकारी मिली है, जिसकी तस्दीक की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकडऩे के लिए कार्रवाई की जाएगी।

 

Share:

Next Post

भए प्रगट कृपाला दीन दयाला, जन्मे कौशल्यानंदन

Wed Apr 17 , 2024
12 बजते ही श्रीराम जन्मोत्सव पर गूंजे घंटे-घडियाल, धूमधाम से हुई महाआरती, पूरे शहर में छाया उल्लास इंदौर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी पर्व आज पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। जैसे ही दोपहर में घड़ी में 12 बजे तो शहर के राम मंदिरों में घंटियों का नाद और शखों की […]