भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन OBC महासभा का समर्थन

  • 20 हजार लोगों की भीड़ के लिए भेल दशहरा मैदान पर मिली अनुमति

भोपाल। राजधानी में हो रहे कर्मचारी एवं सामाजिक आदोंलन के बीच रविवार को राजधानी में भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन होगा। इसके ओबीसी महासभा ने भी समर्थन दे दिया है। भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण के आह्वान पर प्रदेश भर से दलित, आदिवासियों को बुलाया गया है। इसके साथ ही ओबीसी वर्ग के लोगों को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया है। प्रशासन ने इस कार्यक्रम के लिए आजाद समाज पार्टी को 20 हजार लोगों के लिए परमिशन दी है। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अस्तेय ने बताया 12 फरवरी 2023 को आरक्षण के समर्थन में सामाजिक न्याय यात्रा भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के तत्वाधान में होगा। इस सामाजिक न्याय यात्रा में प्रदेश भर से बहुजन समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. चंद्रशेखर आजाद और भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. विनय रतन सिंह जी के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। हमारे कार्यक्रम से भयभीत होकर अफवाहें फैलाई जा रहीं हैं कि ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि सिर्फ एक ट्रेन किसी अन्य कारण से कैंसिल हुई है।



आनंद राय उठाएंगे एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग का मामला
व्यापम कांड के व्हिसिल ब्लोअर और ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ आनंद राय 12 फरवरी के आंदोलन में आदिवासियों पर एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग का मामला उठाएंगे। आनंद राय ने कहा कि रतलाम में आदिवासियों के ऊपर गलत तरीके से एट्रोसिटी एक्ट लगाया गया। आंदोलन करने पर एक आदिवासी युवा पर रासुका लगाई गई, एक युवा नेता को जिला बदर किया गया। 12 फरवरी को भोपाल में आए लाखों पिछड़े, दलित और आदिवासियों के सामने ये बात बताएंगे। परिवर्तन की आवाज भेल दशहरा मैदान से उठेगी।

मालवा अंचल से पैदल भोपाल आ रहे 6-7 साल के बच्चे
सुनील अस्तेय ने बताया कि इस आंदोलन में शामिल होने के लिए कुछ लोग रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर से पैदल मार्च करते हुये भोपाल आ रहे हैं। इसमें 12 साल की खुशी बामनिया, 7 साल के जयराज चौहान और 6 साल की लक्ष्मी बागरी पैदल मार्च कर रहे हैं। सुनील अस्तेय ने बताया कि इस साल एक जनवरी से पूरे प्रदेश में 25 सूत्रीय मांगों को लेकर गांव से राजधानी भोपाल तक निकाली जा रही है। समाजिक न्याय यात्रा 12 फरवरी 2023 की हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है, सरकार नही चाहती है कि बहुजन समाज (एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक) के लोग स्वत्रंत भारत में भाजपा सरकार की जातिवादी गलत नीतियों का विरोध करें। हम मध्यप्रदेश में सभी वर्गों की जातिगत जनगणना एव ओबीसी के 27फीसदी आरक्षण, आदिवासियों भाईयो के पैसा एक्ट कानून एवं अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा चाहते हैं। प्रदेश के मौजूदा हालात किसानों- छात्रों एव कमर्चारियों सहित महिलाओं के भयभीत करने वाला है। अब सत्ता परिवर्तन के लिये 12 फरवरी को प्रदेशव्यापी आगाज होगा। जिसमें हमें प्रदेश के जयस एव ओबीसी महासभा सहित दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समाज सामाजिक के बड़े संगठनों का समर्थन मिला है।

Share:

Next Post

भाजपा नेता लोकेन्द्र पारासर का Social Media Account Hack

Fri Feb 10 , 2023
भोपाल। मप्र भाजपा के प्रदेश संवाद प्रमुख लोकेन्द्र पारासर का सोशल मीडिया एकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी सूचना जारी की है। साथ ही अज्ञात मोबाइल नंबर के व्हाट्सअपर से उनकी डीपी लगातार लोगों से पैसों की मांग करने का मामला भी सामने आया है। इस संबंध में पारासर […]