मनोरंजन

भोजपुरी इंडस्ट्री के अभिनेता निरहुआ हुए कोरोना पॉजिटिव का शिकार

पटना। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के बाद अब कोरोना वायरस ने भोजपुरी स्टार्स को अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है। आम्रपाली दुबे के बाद अब भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके दो स्टाफ मेंबर्स को भी कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया है। फिल्म के निर्देशक पदम सिंह ने इसकी जानकारी दी है। बता दें बीते कई दिनों से फिल्म की शूटिंग चल रही थी।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले निरहुआ ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कोरोना के नियमों को ताक पर रखकर फिल्म की शूटिंग की जा रही थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

निरहुआ के कोविड पॉजिटिव होने की खबर पर उनके फैंस चिंता जाहिर कर रहे हैं। साथ ही वे एक्टर को अपना ध्यान रखने की सलाह भी दे रहे हैं। हालांकि कई फैंस निरहुआ को कोविड नियमों को ना मानने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। बता दें, एक्टर की टीम बांदा के एक ग्रामीण इलाके में नियमों को नजरअंदाज करते हुए शूटिंग कर रही थी।

निरहुआ ने कोरोना टेस्ट करवाते हुए तस्वीर भी मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इतना ही नहीं उन्होंने अपने फैंस को चैत्र नवरात्र और हिंदू नव वर्ष की बधाई भी दी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

इससे पहले आम्रपाली दुबे भी कोरोना से संक्रमित हुईं हैं। वे फिलहाल होम क्वारंटीन हैं। आम्रपाली ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था- ‘मैं आप सभी को जानकारी देना चाहती हूं कि मैं आज सुबह ही कोरोना संक्रमित पाई गई हूं। मैं और मेरे परिवार ने सभी एहतियाती उपाय और मेडिकल केयर ले लिए हैं। कृप्या चिंता ना करें हम पूरी तरह ठीक हैं।’

Share:

Next Post

अगर नोनवेज से करतें हैं परहेज, तो इन 7 शाकाहारी फूड्स से प्रोटीन की कमी को करें दूर

Tue Apr 13 , 2021
प्रोटीन (Protein) बॉडी सेल्स के निर्माण में मदद करता है, साथ ही मेमॉरी सेव करने और पाचन (Digestion) को दुरुस्त रखने में भी मदद करता है। प्रोटीन हमारे शरीर में मैसेंजर की तरह काम करता है। यह शरीर में आने वाले वायरस और बैक्टीरिया को पहचानने वाले सेल्स निर्माण से लेकर इम्युनिटी सेल्स (Immunity sales) […]